scorecardresearch
 

रिलीज होने से पहले ही विवादों में फिल्म, भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी ने सुनील शेट्टी और 'फाइल नंबर 323' की टीम को भेजा नोटिस

भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी ने अपने दिल्ली के वकील आयुष जिंदल के जरिए अपकमिंग फिल्म 'फाइल नंबर 323' के निर्माताओं और अभिनेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है. इसमें अभिनेता सुनील शेट्टी भी हैं और उन्हें भी कानूनी नोटिस भेजा गया है. चौकसी के वकील ने कहा कि बेबुनियाद आरोपों और कहानियों के जरिए चौकसी को बदनाम किया जा रहा है.

Advertisement
X
मेहुल चोकसी के वकील ने सुनील शेट्टी और फिल्म की टीम को भेजा नोटिस
मेहुल चोकसी के वकील ने सुनील शेट्टी और फिल्म की टीम को भेजा नोटिस

एंटीगुआ और बारबुडा में रहने वाले भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी ने अपने दिल्ली के वकील आयुष जिंदल के जरिए अपकमिंग फिल्म 'फाइल नंबर 323' के निर्माताओं और अभिनेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है. इसमें अभिनेता सुनील शेट्टी भी हैं और उन्हें भी कानूनी नोटिस भेजा गया है.  

Advertisement

इसमें कहा गया है कि फाइल नंबर 323, जो कथित तौर पर विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और अन्य भारतीय करोड़पतियों के जीवन पर आधारित है, जो वित्तीय घोटालों और आपराधिक मामलों में उलझे हुए हैं.

'फिल्म से हो रही मेहुल चौकसी की बदनामी'

अधिवक्ता आयुष जिंदल ने कानूनी नोटिस के माध्यम से कहा कि मेरे मुवक्किल को 'वित्तीय घोटाले' और 'फाइल नंबर 323' में कथित संलिप्तता के बारे में खबरों के जरिए प्रसारित किए गए बेबुनियाद आरोपों और कहानियों से पहले ही बदनाम किया जा चुका है. मेहुल चौकसी के वकील ने कहा कि अभी अदालत ने कोई फैसला नहीं सुनाया है तो इस तरह की फिल्म से उनकी छवि खराब हो रही है.

फिल्म में ऐसा क्या है?

आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'फाइल नंबर 323' बनने से पहले ही विवादों में घिरी हुई है. इस फिल्म में अभिनेता सुनील शेट्टी और अनुराग कश्यप हैं, वहीं डायरेक्टर कार्तिक के हैं. फिल्म कथित तौर पर विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे बिजनेसमैन की लाइफ से प्रेरित है.

Advertisement
Advertisement