प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (उपासना स्थल अधिनियम) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल के पहले हफ्ते में होगी. आज (17 फरवरी) सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पिछली सुनवाई के बाद दाखिल याचिकाओं को लेकर नोटिस जारी किया गया.
सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने कहा कि इस मामले में 3 जजों की पीठ सुनवाई करेगी.
अब सरकार को दिया जाए आखिरी मौका
याचिकाकर्ताओं में से एक के वकील सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने कहा कि सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया जाए.
मुस्लिम पक्ष बोले- केंद्र ने नहीं दिया जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने लगातार दाखिल हो रही याचिकाओं पर सवाल उठाया है. मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने अब तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है.