scorecardresearch
 

Hijab Controversy: कोर्ट के फैसले के विरोध में जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान

Hijab Controversy: हिजाब को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का विरोध जारी है. अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम अदालत में जाने का ऐलान कर दिया है. हालांकि इससे पहले भी कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में इस केस को लेकर दाखिल हो चुकी हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनाया था फैसला
  • हिजाब पहनने के समर्थन में उठ रही आवाज

Hijab Controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट ने हाल ही में हिजाब को लेकर अपना फैसला सुनाया था. इसमें कोर्ट ने साफ कहा था कि स्कूल में छात्राएं स्कूल की यूनिफ़ॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकती हैं. साथ ही कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है. इसके बाद विरोध का लगातार जारी है. अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने घोषणा की है कि वह कर्नाटक उच्च न्यायालय हिजाब के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले भी याचिका दायर हो चुकी है. कर्नाटक में उडुपी के कॉलेज की 6 मुस्लिम लड़कियों ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी. एक छात्रा निबा नाज को छोड़कर सभी छात्राएं हाईकोर्ट में भी याचिकाकर्ता रह चुकी हैं. विशेष अनुमति याचिका यानी स्पेशल लीव पेटिशन में हिजाब बैन पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई है.

बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित तीन जजों की फुल बेंच ने मंगलवार को यह फैसला दिया कि कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं मिलेगी. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल हो सकती हैं. 

कई वकील याचिकाओं की ड्राफ्टिंग कर रहे हैं. उधर, हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने एडवोकेट वरुण कुमार सिन्हा के माध्यम से हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल किया.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement