scorecardresearch
 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को कोर्ट से मिली राहत, 15 फरवरी को होगी सुनवाई

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को राहत दे दी है. कोर्ट ने जैकलीन को अदालत में व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट दे दी है.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से राहत मिल गई है (फोटो- फेसबुक)
जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से राहत मिल गई है (फोटो- फेसबुक)

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को राहत दे दी है. कोर्ट ने जैकलीन को अदालत में व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट दे दी है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे एक मामले को 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं, जैकलीन द्वारा विदेश जाने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर कोर्ट 25 जनवरी को सुनवाई करेगा.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक न्यायाधीश ने इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) को आदेश दिया कि वह जैकलीन के काम के सिलसिले में जनवरी के आखिरी सप्ताह में दुबई जाने के आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करे. 

दरअसल, जैकलीन फर्नांडीज ने 22 दिसंबर को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए विदेश जाने की अनुमति की मांग वाली याचिका वापस ले ली थी. जैकलीन को 15 नवंबर 2022 को मामले में नियमित जमानत दी गई थी. वहीं, न्यायाधीश ने 31 अगस्त को ED द्वारा दायर एक पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था.

जांच के सिलसिले में ईडी द्वारा कई बार तलब किए जाने के बाद जैकलीन को पहली बार पूरक आरोप पत्र में आरोपी के रूप में नामित किया गया है. ED ने चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उन्हें आरोपी नहीं बनाया था. हालांकि दस्तावेजों में जैकलीन और नोरा फतेही द्वारा दर्ज किए गए बयानों के विवरण का उल्लेख किया गया है.

Advertisement

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष पेश हुईं थीं. नोरा ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपये की ठगी मामले में अपना बयान दर्ज कराया था. वह इस मामले में मुख्य गवाह हैं. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी के मामले में नोरा के अलावा जैकलीन फर्नांडिस से भी लंबी पूछताछ की गई थी. हालांकि नोरा फतेही ने पूछताछ के दौरान अपना पक्ष साफ कर दिया था. ठगी और वसूली मामले में लगे आरोपों से परेशान होकर हाल ही में नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था. नोरा का कहना है कि जैकलीन और मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी छवि को भारी नुकसान पहुंचा है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement