scorecardresearch
 

जयपुर बम ब्लास्ट: कथित नाबालिग आरोपी की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगा सुनवाई

जयपुर धमाके के इस मामले में आरोपी का नाम घटना के समय नाबालिग होने का दावा करने के कारण गोपनीय रखा गया है. इसलिए उसका नाम मुकदमा सूची में भी एक्स है. यह मामला एक ऐसे बम से संबंधित है जो फटा नहीं था और इससे जुड़े अन्य मामलों में 71 लोगों की मौत और 181 लोगों की गंभीर चोटें लगी थीं.

Advertisement
X
Supreme Court (Photo: PTI)
Supreme Court (Photo: PTI)

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 2008 में हुए सीरियल बम धमाके के नाबालिग आरोपी की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगा सुनवाई. ट्रायल कोर्ट जज के ट्रांसफर पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि राजस्थान सरकार हाईकोर्ट जाकर ट्रायल कोर्ट के जज की नियुक्ति का अनुरोध करे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार का अनुरोध स्वीकार करते हुए राज्य को 2008 जयपुर धमाके के मामले में मुकदमा पूरा करने में असमर्थता के कारण रिक्त पद भरने के लिए हाईकोर्ट से दोबारा अनुरोध करने की अनुमति दी है. इस मामले में आरोपी का नाम घटना के समय नाबालिग होने का दावा करने के कारण गोपनीय रखा गया है. इसलिए उसका नाम मुकदमा सूची में भी एक्स है. 

यह भी पढ़ें: जयपुर ब्लास्ट केस: दोषियों को बरी करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पीड़ित परिवार

71 लोगों की हुई थी मौत

एक्स को पिछली बार 9.2.2024 को सुनवाई के दौरान इस आधार पर जमानत नहीं दी गई थी. राज्य सरकार को ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया गया था. यह मामला एक ऐसे बम से संबंधित है जो फटा नहीं था और इससे जुड़े अन्य मामलों में 71 लोगों की मौत और 181 लोगों की गंभीर चोटें लगी थीं.

Advertisement

जब ये मामला पिछली बार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए आया था तो कहा गया था कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत नाबालिग को अधिकतम तीन साल तक ही सजा दी जा सकती है. वो भी सामान्य जेल में नहीं बल्कि किशोर सुधार गृह के सामान्य माहौल में.

इस मामले में सुनवाई के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा था कि आरोपी वापस अपराधियों के संपर्क में आ सकता है. गुजरात बम ब्लास्ट केस में भी इसकी जरूरत है. उसने गंभीर अपराध किया है. ऐसे में उसे जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता.

यह भी पढ़ें: जिन साइकिलों पर रखे बम से हुईं 71 मौतें, वो आरोपियों के लिए कैसे बनीं कवच, जानिए जयपुर ब्लास्ट की पूरी कहानी

Live TV

Advertisement
Advertisement