कंझावला हिट एंड रन केस में आज रोहिणी कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट आज ज्ञानवापी मामले को लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे फिर से सुनवाई करेगा. कलकत्ता हाईकोर्ट आज उस मामले पर सुनवाई करेगा जिसमें एनआईए ने राज्य सरकार पर रामनवमी की हिंसा जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, आज देशभर की अदालतों में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनवाई हो रही है या फैसले आ रहे हैं, यहां हम आपको उनकी ताजा जानकारी दे रहे हैं...
केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए SC ने मंजूरी दे दी है. संजय मिश्रा अब 15 सितंबर तक ईडी डायरेक्टर के पद पर रह सकेंगे. हालांकि, सरकार ने 15 अक्टूबर तक का एक्सटेंशन मांगा था.
कंझावाला मामले में रोहिणी कोर्ट ने चार्ज फ्रेम कर दिए हैं. चार आरोपियों पर कत्ल की धारा के तहत आरोप तय किए हैं. ये चारों आरोपी कार के अंदर मौजूद थे और इनका नाम अमित खन्ना, कृष्ण, मनोज मित्तल और मिथुन है।
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के 20 जुलाई के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस पर दो साल की रोक हटा दी थी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने रेलवे और केंद्र सरकार से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा उपायों का "समय-समय पर ऑडिट" करने को कहा है. यह निर्देश एक जनहित याचिका में जारी किया गया है, जिसमें ट्रेनों में नशे और चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता जताई गई थी. जनहित याचिका में सभी ट्रेनों में टकराव रोधी उपकरण और अल्कोहल जांच प्रणाली स्थापित करने की भी मांग की गई थी.
ज्ञानवापी मामले को लेकर कुछ घंटे बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. बुधवार को अदालत ने पुरातत्व विभाग को यह निर्धारित करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया था कि क्या वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद एक मंदिर पर बनाई गई थी?
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने से संबंधित आर्टिकल-370 को खत्म किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 2 अगस्त से रोज सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस मामले में पक्षकारों से लिखित दलील आज, यानि 27 जुलाई तक पेश करने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्माताओं के खिलाफ विभिन्न उच्च न्यायालयों में लंबित कार्यवाही पर रोक लगा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर भी नोटिस जारी किया और उन्हें आज पेश होने को कहा है.
बीजेपी द्वारा दायर मानहानि मामले में बेंगलुरु की कोर्ट ने राहुल गांधी और सिद्धारमैया समेत कांग्रेस नेताओं को समन जारी किया था. अदालत ने शपथपूर्वक बयान दर्ज करने के लिए आज की तारीख तय की है.
जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ 2009 के गैंगस्टर एक्ट मामले में वाराणसी की अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-चतुर्थ (एमपी-एमएलए) दुर्गेश कुमार की अदालत आजअपना आदेश जारी करेगी.
कंझावला हिट एंड रन मामले में आज अहम दिन है. रोहिणी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीरज गौड़ इस मुद्दे पर आज अपना फैसला सुनाएंगे. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अप्रैल में करीब 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई, जिसमें 117 गवाहों से पूछताछ की गई.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे पर रोक लगा दी है. मामले की सुनवाई गुरुवार 27 जुलाई को की जाएगी. इस दौरान सर्वे कराने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. दरअसल, मुस्लिम पक्ष के वकील ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें दो दिन का समय दिया जाए.