scorecardresearch
 
Advertisement

कंझावला केस के चारों आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस, जानिए आज देश की अदालतों में किन मामलों पर है अहम सुनवाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 जुलाई 2023, 4:25 PM IST

आज चर्चित कंझावाला हिट एंड रन केस में दिल्ली की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. वहीं ज्ञानवापी मामले में भी आज अहम सुनवाई होनी है. इसके अलावा देश के अदालतों में कई और अहम मामलों पर भी सुनवाई होगी. जानिए आज के अहम अदालती फैसलों और सुनवाई से संबंधित मामलों की लेटेस्ट अपडेट-

आज देश की अदालतों में कई अहम मामलों पर होगी सुनवाई और आएंगे फैसले आज देश की अदालतों में कई अहम मामलों पर होगी सुनवाई और आएंगे फैसले

कंझावला हिट एंड रन केस में आज रोहिणी कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट आज ज्ञानवापी मामले को लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे फिर से सुनवाई करेगा. कलकत्ता हाईकोर्ट आज उस मामले पर सुनवाई करेगा जिसमें एनआईए ने राज्य सरकार पर रामनवमी की हिंसा जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, आज देशभर की अदालतों में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनवाई हो रही है या फैसले आ रहे हैं, यहां हम आपको उनकी ताजा जानकारी दे रहे हैं...
 

4:25 PM (एक वर्ष पहले)

संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए SC की मंजूरी

Posted by :- Rahul Chauhan

केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए SC ने मंजूरी दे दी है. संजय मिश्रा अब 15 सितंबर तक ईडी डायरेक्टर के पद पर रह सकेंगे. हालांकि, सरकार ने 15 अक्टूबर तक का एक्सटेंशन मांगा था.

2:21 PM (एक वर्ष पहले)

कंझावला मामले में रोहिणी कोर्ट ने किया चार्ज फ्रेम, आरोपियों पर हत्या का केस चलेगा

Posted by :- Kishor

कंझावाला मामले में रोहिणी कोर्ट ने चार्ज फ्रेम कर दिए हैं. चार आरोपियों पर कत्ल की धारा के तहत आरोप तय किए हैं. ये चारों आरोपी कार के अंदर मौजूद थे और इनका नाम अमित खन्ना, कृष्ण, मनोज मित्तल और मिथुन है।

1:14 PM (एक वर्ष पहले)

सुवेंदु अधिकारी पहुंचे हाईकोर्ट

Posted by :- Kishor

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के 20 जुलाई के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस पर दो साल की रोक हटा दी थी.

12:44 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली हाईकोर्ट का केंद्र और रेलवे को निर्देश

Posted by :- Kishor

दिल्ली हाईकोर्ट ने रेलवे और केंद्र सरकार से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा उपायों का "समय-समय पर ऑडिट" करने को कहा है. यह निर्देश एक जनहित याचिका में जारी किया गया है, जिसमें ट्रेनों में नशे और चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता जताई गई थी. जनहित याचिका में सभी ट्रेनों में टकराव रोधी उपकरण और अल्कोहल जांच प्रणाली स्थापित करने की भी मांग की गई थी.

Advertisement
11:26 AM (एक वर्ष पहले)

कुछ घंटे बाद होगी ज्ञानवापी मामले की सुनवाई

Posted by :- Kishor

ज्ञानवापी मामले को लेकर कुछ घंटे बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. बुधवार को अदालत ने पुरातत्व विभाग को यह निर्धारित करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया था कि क्या वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद एक मंदिर पर बनाई गई थी?

10:38 AM (एक वर्ष पहले)

370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लिखित दलील पेश करने की आज है डेडलाइन

Posted by :- Kishor

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने से संबंधित आर्टिकल-370 को खत्म किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 2 अगस्त से रोज सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस मामले में पक्षकारों से लिखित दलील आज, यानि 27 जुलाई तक पेश करने को कहा है.

9:38 AM (एक वर्ष पहले)

फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Posted by :- Kishor

सुप्रीम कोर्ट फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्माताओं के खिलाफ विभिन्न उच्च न्यायालयों में लंबित कार्यवाही पर रोक लगा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर भी नोटिस जारी किया और उन्हें आज पेश होने को कहा है.

9:25 AM (एक वर्ष पहले)

बेंगलुरु: कांग्रेस नेताओं को आज दर्ज कराने हैं बयान

Posted by :- Kishor

बीजेपी द्वारा दायर मानहानि मामले में बेंगलुरु की कोर्ट ने राहुल गांधी और सिद्धारमैया समेत कांग्रेस नेताओं को समन जारी किया था. अदालत ने शपथपूर्वक बयान दर्ज करने के लिए आज की तारीख तय की है.

9:14 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्तार मामले में आएगा अदालत का आदेश

Posted by :- Kishor

जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ 2009 के गैंगस्टर एक्ट मामले में वाराणसी की अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-चतुर्थ (एमपी-एमएलए) दुर्गेश कुमार की अदालत आजअपना आदेश जारी करेगी.

Advertisement
8:57 AM (एक वर्ष पहले)

कंझावला हिट एंड रन केस में आज आएगा फैसला

Posted by :- Kishor

कंझावला हिट एंड रन मामले में आज अहम दिन है. रोहिणी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीरज गौड़ इस मुद्दे पर आज अपना फैसला सुनाएंगे. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अप्रैल में करीब 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई, जिसमें 117 गवाहों से पूछताछ की गई.  

8:50 AM (एक वर्ष पहले)

आज ज्ञानवापी मामले पर होगी अहम सुनवाई

Posted by :- Kishor

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे पर रोक लगा दी है. मामले की सुनवाई गुरुवार 27 जुलाई को की जाएगी. इस दौरान सर्वे कराने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. दरअसल, मुस्लिम पक्ष के वकील ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें दो दिन का समय दिया जाए.

Advertisement
Advertisement