महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे आज परली कोर्ट में पेश होंगे. दरअसल, मनसे समर्थकों ने 2008 में बीड जिले के परली में परिवहन निगम की बस पर राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में पथराव किया था. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया था.
पिछले साल परली अदालत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. परिवहन निगम बसों पर पथराव के मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू होने के बाद राज ठाकरे को अकसर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा जाता था. हालांकि राज ठाकरे किसी भी सुनवाई में शामिल नहीं हुए.
अदालत ने 10 फरवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इसके बाद 13 अप्रैल तक अदालत के सामने पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन राज ठाकरे 13 अप्रैल तक अदालत के सामने पेश नहीं हुए थे. इस मामले में परली अदालत ने राज ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक परली तालुका के धर्मपुरी गांव में पथराव की घटना को लेकर ठाकरे और मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 143 (गैरकानूनी विधानसभा), 427 (नुकसान पहुंचाने वाली शरारत) और आईपीसी के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
राज ठाकरे को 22 अक्टूबर 2008 को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद MNS कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और धर्मपुरी गांव में MSRTC की बसों पर पथराव किया था.
(रिपोर्ट- रोहिदास)
ये भी देखें