scorecardresearch
 

गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने वाले प्रयागराज के हॉस्पिटल पर अभी नहीं चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते के लिए लगाई रोक

यूपी के प्रयागराज के ग्लोबल हॉस्पिटल में बीते दिनों एक मरीज को गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने का मामला सामने आया था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस हॉस्पिटल की इमारत को गिराने का नोटिस जारी किया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस इमारत को गिराने पर रोक लगा दी है. दीपावली की छुट्टी में बैठी वेकेशन कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.

Advertisement
X
ग्लोबल हॉस्पिटल की इमारत गिराने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक.
ग्लोबल हॉस्पिटल की इमारत गिराने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में खराब प्लेटलेट्स चढ़ाने से सुर्खियों में आए ग्लोबल हॉस्पिटल की इमारत के मालिक को राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इमारत के ध्वस्तीकरण पर छह हफ्ते के लिए रोक लगा दी है. ग्लोबल हॉस्पिटल की इमारत को ध्वस्त करने का नोटिस प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जारी किया था.

Advertisement

हाईकोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) को इस मामले में याचिका दायर करने वाले की आपत्ति का निस्तारण करने का आदेश दिया है. पीडीए को कोर्ट से इमारत का अवैध हिस्सा ही गिराने की छूट दी गई है. कोर्ट ने आपत्ति पर सुनवाई के बाद पीडीए को चार हफ्ते में निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

छह हफ्ते या निर्णय होने तक ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी गई है. जस्टिस एसपी केसरवानी और जस्टिस विकास बुधवार की खंडपीठ ने ये आदेश दिया है. ग्लोबल हॉस्पिटल की इमारत की मालकिन मालती देवी ने इस संबंध में याचिका दायर की थी.

प्लेटलेट्स चढ़ाने के दो दिन बाद हुई थी मरीज की मौत

ग्लोबल हॉस्पिटल प्रयागराज के झलवा इलाके में बना है. यहां डेंगू के एक मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने का मामला सुर्खियों में आया था. इसके दो दिनों बाद मरीज प्रदीप पांडे की मौत हो गई थी.

Advertisement

प्लेटलेट्स में मौसम्मी का जूस मिलाए जाने की आशंका जताई गई थी. हालांकि, प्रशासन का दावा है कि मौसम्मी के जूस के बजाय प्लाज्मा चढ़ाया गया था. इस बारे में जांच के लिए नमूना भी लिया गया था.

Advertisement
Advertisement