scorecardresearch
 

'रेप से पहले गले में बांधा शादी वाला पीला धागा'... जमानत के लिए केरल में आरोपी ने चला गजब पैंतरा

चौंका देने वाली इस वारदात में पीड़िता ने आरोपी विजय के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था. इसके बाद विजयकुमार ने पीला धागा लिया और उसके साथ बलात्कार करने से पहले उसके गले में बांध दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल में दुष्‍कर्म का मामला
  • आरोपी ने जमानत के लिए चला पैंतरा

Kerala Rape News: केरल से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बलात्कार के एक मामले में आरोपी ने 'पीले धागे' का इस्‍तेमाल किया. आरोपी का कहना है कि उसने लॉज में दुष्‍कर्म करने से पहले महिला के गले में यह धागा बांध दिया था. आरोपी ने कहा कि उसने महिला के साथ शादी कर ली थी. ऐसे में वह उसके साथ वैवाहिक संबंध में था. इस पर कोर्ट ने कहा कि ये शादी का सबूत नहीं है. 

Advertisement

वहीं  पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था. जिसके बाद 24 वर्षीय वैसाख विजयकुमार ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया था.  पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने झूठ बोलकर उसके साथ यौन शोषण किया. आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया था. पीड़िता ने ये भी कहा कि उसकी मर्जी के बगैर उसको शारीरिक संबंध बनाए जाने के लिए मजबूर किया गया. 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जी. गिरीश ने इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि पीला धागा बांधने को शादी नहीं कहा जा सकता है. सहमति के बिना किसी भी यौन संबंध को बलात्कार कहा जाता है. वहीं इस मामले में पुलिस ने ये कहा कि पीले धागे को महिला को बांधा गया था. विजयकुमार का परिवार उसके लिए समझौते की तलाश में है. पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर दो मौकों पर महिला का शोषण किया. इस मामले को उदयमपेरूर थाने में दर्ज किया गया था. 

Advertisement

यह घटना 24 दिसंबर, 2020 की है. पीड़िता ने विजय के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था. जिसके बाद विजयकुमार ने एक पीला धागा लिया और उसके साथ बलात्कार करने से पहले उसके गले में बांध दिया.

रिपोर्ट : सन

 

Advertisement
Advertisement