scorecardresearch
 

सपा विधायक नाहिद हसन को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, गैंगस्टर केस में मिली जमानत

शामली जिले की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में नाहिद हसन को जमानत दे दी है. हालांकि, नाहिद के खिलाफ दो और मामले लंबित हैं जिसकी वजह से उन्हें अभी जेल में ही रहना पड़ेगा.

Advertisement
X
नाहिद हसन (फाइल फोटो)
नाहिद हसन (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहत दे दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा विधायक नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में जमानत दे दी है. हालांकि, गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत मिलने के बाद भी नाहिद हसन को अभी जेल में ही रहना होगा.

Advertisement

नाहिद हसन ने अपने खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. नाहिद हसन की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच ने सुनवाई की. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस कृष्ण पहल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच ने जमानत मंजूर कर ली.

सपा विधायक की ओर से अधिवक्ता इमरान उल्ला और विनीत विक्रम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में बहस की. सपा विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत मिलने के बावजूद अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. गौरतलब है कि नाहिद हसन के खिलाफ अभी दो और मामले दर्ज हैं.

सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ दो और मामले लंबित हैं. इन मामलों के लंबित होने की वजह से सपा विधायक को अभी जेल में ही रहना होगा. नाहिद हसन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने से उनके समर्थक उत्साहित हैं.

Advertisement

चित्रकूट जेल में बंद हैं नाहिद

शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट से विधायक नाहिद हसन चित्रकूट की जेल में बंद हैं. नाहिद हसन को कैराना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में 15 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. करीब दो महीने पहले ही नाहिद हसन को शामली की जिला जेल से चित्रकूट की जेल में भेज दिया गया था. तब से नाहिद हसन चित्रकूट की जेल में बंद हैं.

 

Advertisement
Advertisement