scorecardresearch
 

सत्येंद्र जैन ने जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को लेकर SC में लगाई गुहार

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन अपनी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस रवींद्र भट की बेंच इस मामले की सुनवाई 12 दिसंबर यानी सोमवार को करेगी.

Advertisement
X
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन अपनी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि दिल्ली हाईकोर्ट को उनकी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई करने का आदेश दिया जाए.

Advertisement

सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अपनी जमानत याचिका पर ED से जवाब मांगने के दिल्ली हाईकोर्ट के 1 दिसंबर के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. लिहाजा, सुप्रीम कोर्ट 12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करेगा. जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस रवींद्र भट की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने 1 दिसंबर के आदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्येंद्र जैन की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था. 

इससे पहले दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो सामने आया था, उसके बाद से वह लगातार राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं. हाल ही में जैन के कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें वह जेल की सेल में कच्ची सब्जियां और फल खाते नजर आए थे. जैन का ये वीडियो तब सामने आया जब उन्होंने अदालत की ओर इसलिए रुख किया था कि उन्हें धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, खाना नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement

सत्येंद्र जैन का जो सबसे पहला वीडियो सामने आया था, उसमें उन्हें मसाज कराते हुए देखा गया था. सत्येंद्र की सेल में एक कैदी उनकी मसाज कर रहा था और वह लेटकर कुछ दस्तावेज देख रहे थे. ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने दावा किया था कि मंत्री की मालिश करने वाला शख्स नाबालिग से रेप का आरोपी है

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement