scorecardresearch
 

सिक्किम ने सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया अपना पहला AAG, इस सीनियर एडवोकेट को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

सिक्किम सरकार ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर इस नियुक्ति की घोषणा की. आदेश के अनुसार, उनकी वेतन, सुविधाओं और शर्तों को लेकर अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे. इस फैसले को सिक्किम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे राज्य के कानूनी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में और मजबूती मिलेगी.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)

सिक्किम सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पहला अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) नियुक्त किया है. सीनियर एडवोकेट आरोही भल्ला को इस पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी तैनाती दिल्ली में की जाएगी, जहां वे सिक्किम सरकार के मामलों की पैरवी करेंगे.

Advertisement

आरोही भल्ला सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ वकील हैं, जिनका 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से 1999 में कानून की डिग्री प्राप्त की थी. अपने करियर में उन्होंने कई राज्य सरकारों और बड़ी कंपनियों के मुकदमों की पैरवी की है.

आरोही भल्ला व्यावसायिक एवं संविदात्मक विवादों, अप्रत्यक्ष कराधान, मध्यस्थता और मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं. वे देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई में शामिल रहे हैं.

सिक्किम सरकार ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर इस नियुक्ति की घोषणा की. आदेश के अनुसार, उनकी वेतन, सुविधाओं और शर्तों को लेकर अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे. इस फैसले को सिक्किम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे राज्य के कानूनी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में और मजबूती मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement