दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ की महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर को जेल से चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में महाठक सुकेश ने धर्मा प्रोडक्शंस में शेयर लेने की इच्छा जताई है. सुकेश ने करण जौहर के नाम लिखे पत्र में कहा है कि वह उनकी कंपनी के शेयर्स में एक बड़ा हिस्सा लेना चाहता है.
अपनी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा,'आप अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) में नए निवेशकों की तलाश कर रहे हैं. मेरे आर्थिक सलाहकार ने मुझे बताया कि धर्मा प्रोडक्शंस कंपनी इसके लिये कई प्रमुख कंपनियों से बातचीत भी कर रही है. हालांकि इस सौदे में कोई भी समूह या अन्य निवेशक संस्था शामिल नहीं है.'
सुकेश ने चिट्ठी में आगे लिखा,'मेरी कंपनी एलएस होल्डिंग्स ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में रजिस्टर्ड है. हमारी ऑनलाइन गेमिंग माइनिंग, कॉर्पोरेट संपर्क में व्यावसायिक रुचि है. अंतरराष्ट्रीय मामले, सुविधा सेवाएं और लाइजनिंग में हमारा सालाना ट्रांजेक्शन कारोबार करीब 6300 करोड़ का है. एलएस होल्डिंग्स के पास एक फिल्म निर्माण और फाइनेंस कंपनी भी है.
महाठग ने अपने पत्र में लिखा,'एलएस फिल्म कॉर्प नामक कंपनी ने 70 से ज्यादा भारतीय फिल्मों को फंड भी किया है. दक्षिण भारत के फिल्म जगत में फिल्में और एक ओटीटी कंटेंट भी है, जिसका नाम इंस्टाग्रामम है. हालांकि, आज के समय में प्रोडक्शन/फिल्म व्यवसाय को बड़े स्तर पर ले जाना बहुत जरूरी है.'
'बड़े स्टार्स के साथ प्रोजेक्ट करने में हम कुशल'
अपनी कंपनी का बखान करते हुए सुकेश ने कहा,'भारतीय स्तर पर उद्योग जगत में बड़े पैमाने पर संबंध होना जरूरी है. शीर्ष निर्देशकों और सितारों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट बनाने की हमारी कुशल क्षमता है. हम आपके साथ जुड़कर धर्मा प्रोडक्शंस की विश्वसनीयता का लाभ उठा सकते हैं. मेरे लिए फिल्में कोई व्यवसाय नहीं, बल्कि एक जुनून और भावना है. क्योंकि मैं व्यक्तिगत रूप से फिल्म प्रेमी हूं.'
खुद पर लगे आरोपों की भी दी सफाई
सुकेश ने आगे लिखा,'अब पृष्ठभूमि पर आते हैं. मैं समझता हूं यहां बहुत कुछ करने को है. मेरे इर्द-गिर्द बहुत सारे आरोप और कानूनी मामले हैं. मुझे इनका व्यक्तिगत रूप से सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मेरा कोई भी व्यवसाय अवैध नहीं है. हम पूरी तरह से एक कानूनी यानी वैध इकाई हैं. सभी करों का अनुपालन करते हैं. भारत सहित सभी देशों में हम व्यापार कर रहे हैं.
'आपको उपलब्ध कराएंगे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन'
मेरे खिलाफ सभी मामले राजनीति से प्रेरित हैं. आज तक मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे सभी निराधार हैं. मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए हैं. हम आपको हमारे सभी व्यावसायिक उपक्रमों के सभी वित्तीय विवरण उपलब्ध कराएंगे.
मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव
महाठग ने आगे लिखा,'आपका उचित परिश्रम, ऊपर वर्णित सभी मामलों के बारे में सुनिश्चित करने और आपकी पूर्ण संतुष्टि के लिए आपको पिछले 15 साल का फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन समुचित सत्यापन के साथ देंगे. आज भी कुछ बड़े कॉरपोरेट घराने हैं, जिनका फिल्म उद्योग में मजबूत संबंध है. मैं जो कहना चाह रहा हूं वह यह है कि मैं मेजोरिटी हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव रखता हूं. इस कंपनी को सिर्फ मेरे खिलाफ आधारहीन आरोपों की वजह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.'
उसने आगे लिखा,'मैं और मेरा परिवार धर्मा प्रोडक्शन के बड़े प्रशंसक हैं. खासतौर पर वंडरफुल पर्सन यानी कमाल के इंसान करण जौहर की वजह से. सबसे महत्वपूर्ण मेरी जिंदगी का प्यार जैकलीन है, जो आपके प्रति बहुत सम्मान भाव रखती है. उसे आप बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. तो ऐसे में आपकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करना और धन निवेश करना हमारी कंपनी के लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है. हम सब एक परिवार का हिस्सा बनें. मुझे यकीन है कि आप बातचीत कर रहे हैं और आपको कई प्रस्ताव मिले हैं. मेरे कुछ बिजनेसमैन मित्र भी आपसे बातचीत कर रहे हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि आप इनमें से किसी भी प्रस्ताव से खुश नहीं हैं. यदि कोई प्रस्ताव सफल नहीं होता है तो मैं यहां हूं. कृपया मेरे पैसे ले लें.'
48 घंटे में करेंगे पूरी तरह नकद सौदा
सुकेश ने लिखा है कि करण! मैं आपको अपनी पसंद की शर्तों के साथ खुला प्रस्ताव दे रहा हूं, और मैं धर्मा प्रोडक्शंस में 50 से 70 फीसदी हिस्सेदारी का इच्छुक हूं. आप मुझे अपना हिस्सा दीजिए. आपके मुताबिक जो संख्या उचित है, उस पर मैं प्रतिबद्ध रहूंगा. बातचीत के बाद हम 48 घंटे में पूरी तरह नकद सौदा करेंगे. सब कुछ यहीं भारत में होगा. एफडीआई के जरिये से या बीवीआई से. मेरी कानूनी टीम और मेरे सलाहकार के साथ मेरे बैंकर्स आपकी टीम के साथ आपकी पूरी संतुष्टि के लिए सभी प्रश्नों, लिखापढ़ी और मेरे फाइनेंशियल विवरणों पर सारा तालमेल करेंगे. करण, ईमानदारी से मुझे जज मत करो. बस मामले में मुझे अपनी शर्तों और मूल्यों पर आजमा लो.
मुझे यकीन है कि आपके लिए यह प्रस्ताव बहुत अजीब है. क्योंकि यह पेशकश की जा रही है उस शख्स की तरफ से जो एशिया की सबसे बड़ी जेल की दीवारों के बीच है. लेकिन करण, सबसे अच्छी और अद्भुत चीजें असाधारण परिस्थितियों और स्थानों से घटित होती हैं. एक असाधारण सौदा बनाने के लिए मुझे एक मौका दें. जिसके बारे में दुनिया बात करेगी.