सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की बैठक हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक जजों को इधर से उधर करने की सिफारिश की गई है. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की बैठक में हाईकोर्ट के सात जजों को इधर से उधर करने की सिफारिश की गई है. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने जिन जजों के तबादले की सिफारिश की है, उसमें गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस निखिल एस कुरियल का नाम नहीं है.
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने अपनी बैठक में अलग-अलग हाईकोर्ट के सात जजों के तबादले की सिफारिश की है. इनमें तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी भी शामिल हैं. जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी का तबादला तेलंगाना हाईकोर्ट से बिहार के पटना हाईकोर्ट किया गया है. तेलंगाना हाईकोर्ट के दो और जजों का तबादला किया गया है.
तेलंगाना हाईकोर्ट के जिन दो और जजों का तबादला किया गया है, उनमें ललिता कन्नेगंटी और डॉक्टर डी नागार्जुन शामिल हैं. जस्टिस ललिता कन्नेगंटी का तबादला कर्नाटक हाईकोर्ट और जस्टिस डॉक्टर डी नागार्जुन का तबादला मद्रास हाईकोर्ट किया गया है. इसी तरह अन्य हाईकोर्ट के भी चार जजों के तबादले की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने की है.
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट से भी दो जजों के तबादले की सिफारिश की है. मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस वीएम वेलुमनि को कलकत्ता हाईकोर्ट और जस्टिस टी राजा को राजस्थान हाईकोर्ट भेजा गया है. इसी तरह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से जस्टिस बत्तू देवानंद को मद्रास हाईकोर्ट और जस्टिस डी रमेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजा गया है.
हालांकि, जजों के तबादले वाली सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की इस ताजा लिस्ट में गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस निखिल एस कुरियल का नाम नहीं है. जस्टिस निखिल एस कुरियल के तबादले पर वहां के बार एसोसिएशन ने हंगामा किया था. हंगामा और हड़ताल तो तेलंगाना हाईकोर्ट से जस्टिस ए अभिषेक रेड्डी के तबादले की सिफारिश पर भी हुआ था लेकिन सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने तबादले के आदेश को बरकरार रखा है.