देश की सबसे बड़ी अदालत को पांच और जज मिल गए हैं. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पांच नए जजों ने शपथ ग्रहण कर लिया है. मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सभी नए जज को शपथ दिलाई. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर अब 32 पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट में जज के कुल 34 पद स्वीकृत हैं.
सीजेआई ने जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्ला और जस्टिस मनोज मिश्रा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले साल दिसंबर महीने में जज के लिए इन पांच नामों की सिफारिश की थी जिसे केंद्र सरकार ने अब जाकर स्वीकृति दे दी थी.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 31 जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति के लिए दो और जजों के नाम की सिफारिश की है. पांच जजों के शपथ ग्रहण के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 स्वीकृत पदों की तुलना में अब 32 पहुंच गई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में जज के रिक्त पद इस साल अभी बढ़ेंगे.
गौरतलब है कि इस साल नौ न्यायाधीश रिटायर होने हैं. इस साल जनवरी महीने में ही जस्टिस अब्दुल नजीर रिटायर हो चुके हैं मई में जस्टिस एमआर शाह रिटायर होंगे. जस्टिस केएम जोसेफ, अजय रस्तोगी और वी रामासुब्रमण्यम जून महीने में रिटायर होंगे. जस्टिस कृष्ण मुरारी जुलाई में रिटायर होंगे तो वहीं जस्टिस रवींद्र भट्ट अक्टूबर और जस्टिस संजय किशन कौल दिसंबर महीने में रिटायर होंगे.
डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल में होंगी इतनी नियुक्तियां
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का सीजेआई के रूप में कार्यकाल नवंबर 2024 तक है. नवंबर 2024 तक के अपने कार्यकाल में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को 19 न्यायिक नियुक्तियां करनी होंगी. बता दें कि कॉलेजियम की ओर से भेजी गई सिफारिश पर केंद्र सरकार की ओर से देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी पांच नाम को मंजूरी दे दी और अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है.