scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट से MP सरकार को झटका, बीएड एडमिशन पॉलिसी को बताया 'आरक्षण का ओवरडोज'

सुप्रीम कोर्ट से मध्य प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है. बीएड एडमिशन में राज्य के निवासियों को 75 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के मामले में फिर से जांच के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट में वीणा वादिनी समाज कल्याण विकास समिति की तरफ से याचिका दायर की गई है. इस याचिका में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई की. (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई की. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश सरकार को बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) कोर्स में बनाई गई पॉलिसी पर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सुधांशु धूलिया की डबल बेंच ने बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए मध्य प्रदेश राज्य के निवासियों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की नीति की पड़ताल करने का निर्देश दिया है. बेंच ने इस नीति को 'आरक्षण का ओवरडोज' और असंवैधानिक बताया है.
  
वीणा वादिनी समाज कल्याण विकास समिति की जनहित याचिका पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और टिप्पणी की कि पिछले दो वर्षों के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि यह लक्षित उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार की इस आरक्षण नीति का समर्थन करते हुए फैसला सुनाया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

Advertisement

'जमीनी हकीकत का रखना चाहिए था ध्यान'

हालांकि, बेंच ने यह भी कहा है कि राज्य ने निवासियों के लिए सीटों का आरक्षण अपने अधिकारों के दायरे में रह कर ही किया है, लेकिन ऐसा करते समय उसे जमीनी हकीकत का ध्यान रखना चाहिए था. लिहाजा, अगले अकादमिक सत्र से राज्य के स्थानीय निवासियों और बाकी देशवासियों के लिए सीट की संख्या फिर से निर्धारित की जाए.

अडानी-हिंडनबर्ग मामला बेहद पेचीदा... जांच में लगेगा वक्त, SEBI ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी मोहलत

'75 प्रतिशत आरक्षण देना अनुचित है'

कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया कि स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षण की अनुमति है. फिर भी कुल सीटों का तीन चौथाई यानी 75 प्रतिशत तक आरक्षण अनुचित है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी प्रदीप जैन बनाम सरकार मामले में कोर्ट इसे असंवैधानिक और संविधान के अनुच्छेद 14 (कानून के समक्ष समानता) का उल्लंघन करने वाला बता चुका है.

Advertisement

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं IAS जी कृष्णैया की पत्नी, जेल भेजने की मांग

'अत्यधिक आरक्षण किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता'

कोर्ट ने राज्य सरकार से इस विषय से संबंधित पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करने को कहा है ताकि यह पता चल सके कि इस तरह का आरक्षण किस हद तक होना चाहिए. बेंच ने कहा कि हमने देखा है कि आरक्षण के उद्देश्य को विफल करने के अलावा अत्यधिक आरक्षण किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता. इस विषय में फैसला करते समय प्राधिकारों को इसे ध्यान में रखना होगा.

मैटरनिटी एक्ट के प्रावधान को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट बोला- जरूरी केस है, जुलाई में करेंगे सुनवाई

बता दें कि राज्य की नीति के अनुसार, बीएड की 75 प्रतिशत सीटें मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए आरक्षित हैं और सिर्फ 25 प्रतिशत सीट अन्य राज्यों के लोगों के लिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement