सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फर्जी प्रमाण पत्र घोटाला मामले की सीबीआई जांच के संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट की दो पीठों से पारित आदेशों पर स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में 5 वरिष्ठ जजों की पीठ शनिवार को मामले की सुनवाई करेगी.
दरअसल, पश्चिम बंगाल फर्जी प्रमाणपत्र घोटाला मामले की सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट की दो पीठ ने अलग अलग फैसले सुनाए थे. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार 27 जनवरी को छुट्टी के दिन पांच जजों की स्पेशल बेंच का गठन किया है. शनिवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की दो बेंचों के अलग अलग फैसलों पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ सुनवाई करेगी. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में बेंच मामले की सुनवाई करेगी.
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने बुधवार सुबह एक आदेश पारित कर पश्चिम बंगाल पुलिस से मामले से संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को कहा था. वहीं हाईकोर्ट की एक दूसरी बेंच ने उसी दिन जस्टिस गंगोपाध्याय के आदेश पर रोक लगा दी थी. रोक के बावजूद, जस्टिस गंगोपाध्याय की एकल-पीठ ने बुधवार दोपहर को मामले के कागजात सीबीआई को सौंपने की अनुमति दे दी थी.