मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट 5 नवंबर को अहम सुनवाई करेगा.शाही ईदगाह कमेटी (मुस्लिम पक्ष) की तरफ से दाखिल कुल तीन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में नामित मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ मंगलवार 5 नवंबर को सुनवाई करेगी.
मुस्लिम पक्ष की याचिकाओं में इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को भी चुनौती दी गई है जिसमें हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर मुकदमे को सुनवाई लायक माना था.
यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात PAC जवान की गोली लगने से मौत, सुसाइड की आशंका
मुस्लिम पक्ष ने दी है याचिका
मुस्लिम पक्ष की दूसरी याचिका में उस फैसले को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है जिसमें मथुरा की निचली अदालत में चल रहे सभी मुकदमों को हाईकोर्ट ने अपने पास तलब कर सुनवाई के लिए ट्रांसफर करने का फैसला शामिल किया था.
मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के उस आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें हाईकोर्ट ने इस विवाद से जुड़े सभी 15 मुकदमों को एक साथ जोड़ कर सुनवाई करने पर सहमति जताई थी.