क्रिकेट मैच में भारत की हार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से तीन कश्मीरी छात्रों को राहत मिल गई है. बुधवार को अदालत ने तीनों आरोपियों को जमानत मंजूर कर ली.
कश्मीर के इन छात्रों पर टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत की हार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने का आरोप है. इस मामले में आरोपियों को 27 अक्टूबर 2021 को आगरा से किया गिरफ्तार गया था. तीनों कश्मीरी छात्र आगरा के आरबीएस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. इस मामले के बाद कॉलेज ने आरोपी छात्रों को निष्काषित कर दिया था.
आरोप है कि 24 अक्टूबर 2021 को भारतीय टीम की हार पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों में कश्मीरी छात्र अरशद युसूफ, शौकत अहमद गनी और इनायत अल्ताफ शेख शामिल थे. तीनों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में जांच के बाद चार्जशीट पेश की थी.
आगरा की जगदीशपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 124ए, 153ए, 505, 1बी सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 66एफ के तहत मुकदमा दर्ज किया था.