कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के एक आरोपी अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. अमर दुबे की नवविवाहिता खुशी दुबे जेल में बंद है. खुशी दुबे की गिरफ्तारी के मसले पर विपक्षी दल राज्य सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. खुशी दुबे ने सेशन कोर्ट से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट तक जमानत याचिका दाखिल की लेकिन कहीं से भी जमानत नहीं मिल सकी.
खुशी दुबे ने पिछले दिनों खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुशी दुबे की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. खुशी दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. खुशी दुबे की ओर विवेक तन्खा सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में खुशी दुबे की जमानत याचिका पर दशहरा के बाद सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बिकरू कांड के एक आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की ओर से वकील विवेक तन्खा ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. विवेक तन्खा ने कहा कि जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के नोटिस जारी करने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक अपना जवाब नहीं दाखिल किया है. खुशी दुबे के वकील विवेक तन्खा ने कहा कि अगर राज्य सरकार जवाब नहीं दाखिल करेगी तो कब तक एक नाबालिग को जेल में रखा जाएगा. मामले में जल्द सुनवाई की जानी चाहिए.
विवेक तन्खा ने कहा कि घटना से कुछ दिन पहले ही खुशी दुबे की शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि खुशी दुबे का इन सबसे कुछ लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि बिकरु कांड के आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है.