scorecardresearch
 

मथुरा: चर्चित गैंगवार मामले के सभी 14 आरोपी बरी, 7 साल बाद आया फैसला

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 7 साल पहले एक गैंगवार हुआ था. इसमें एक अपराधी की मौत हो गई थी, वहीं 3 लोग घायल हो गए थे. इस मामले में अदालत (Court) ने फैसला सुनाते हुए सभी 14 आरोपियों को बरी कर दिया है.

Advertisement
X
चर्चित गैंगवार मामले के सभी 14 आरोपी बरी.  (Representative image)
चर्चित गैंगवार मामले के सभी 14 आरोपी बरी. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मथुरा के जिला कारागार में चली थीं गोलियां
  • गैंगवार में 1 की मौत और 3 हुए थे घायल

मथुरा के जिला कारागार (Mathura Jail) में सात वर्ष पहले चर्चित गैंगवार मामले में अदालत ने आज फैसला (Verdict) सुनाया. ब्रजेश मावी और राजेश टोंटा गैंग में 7 साल पहले फायरिंग हुई थी. इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अनिल कुमार पांडेय की अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी 14 आरोपितों को दोष मुक्त करार दिया. इस गैंगवार में आगरा का कुख्यात अक्षय सोलंकी मारा गया था, जबकि राजेश टोंटा समेत तीन लोग घायल हुए थे.

Advertisement

उसी रात उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में आगरा ले जाते समय राजेश टोंटा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मथुरा के जिला कारागार (Mathura Jail) में हुए गैंगवार में अक्षय सोलंकी की हत्या कर दी गई थी.

2015 में हो गया था गैंगवार

17 जनवरी 2015 को इस गैंगवार में जिला कारागार में दीपक मीणा और राजेश टोंटा गैंग के बीच फायरिंग हो गई थी. फायरिंग में राजेश टोंटा, संजू और राजकुमार शर्मा घायल हुए थे, जबकि गोली लगने से अक्षय सोलंकी की मौत हो गई थी. इसी मामले में आज अदालत ने फैसला सुनाया. सोमवार को जेल में गैंगवार के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार पांडेय की अदालत में सुनवाई की गई.

राजेश हत्याकांड की अलग चल रही है सुनवाई

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सूर्यवीर सिंह ने बताया कि अदालत में 14 आरोपित हाजिर हुए, सभी को दोषमुक्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें जेल के आठ और अन्य 14 गवाह थे. बिजनौर में बंद दीपक मीणा और आगरा जेल में बंद लारेंस की भी पेशी हुई. वहीं राजेश टोंटा हत्याकांड की सुनवाई अलग चल रही है.

Advertisement
Advertisement