अगर कोई कंपनी या संस्था अपनी सेवाओं के लिए आपको लंबा इंतज़ार करवाएं और इसके बदले में आपसे बहुत पैसा भी खर्च करना पड़े तो आप क्या करेंगे? ज़ाहिर आप उस कंपनी की सविधाएं लेना बंद कर देंगे और कोई दूसरी कंपनी की तलाश करेंगे लेकिन हमारे देश में कानून व्यवस्था को लेकर ऐसा कोई विकल्प नहीं है जहां आपको समय पर न्याय मिल जाए. इसके लिए आपको अदालतों की धीमी प्रक्रिया और वकीलों की महंगी फीस का सामना करना ही होगा. आज देश के कानून मंत्री किरण रिजिजू को भी ये कहना पड़ा है कि जो लोग अमीर होते हैं वो अच्छा और महंगा वकील कर लेते हैं और देश का आम नागरिक, वकीलों की महंगी फीस को अफोर्ड ही नहीं कर पाता. ऐसे लोगों के लिए इंसाफ पाना, बहुत मुश्किल काम है. देखें ये रिपोर्ट.