scorecardresearch
 
Advertisement
फैशन

Raksha Bandhan Gifts 2024: ये सस्ते सूट बहन को तोहफे में दे सकते हैं भाई, 1000 रुपये से भी कम आएगा खर्चा

रक्षा बंधन पर बहन को गिफ्ट करें ये सस्ते सूट (Credit: AI)
  • 1/6

भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षा बंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. बाजारों में त्योहार की रौनक देखने को मिल रही है. बहन जहां अपने भाइयों के लिए राखियां खरीद रही हैं, वहीं भाई अपनी बहनों के लिए तोहफों की तलाश कर रहे हैं. अगर आप भी उन भाइयों में शामिल हैं और आपको अभी भी अपनी बहन के लिए कोई तोहफा पसंद नहीं आया है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है. 

हम आपकी बहन के लिए कुछ ऐसे सूट लाएं हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप अपनी बहनों के लिए कुछ अच्छा खरीद सकते हैं. यह सूट ना केवल सुंदर हैं, बल्कि बेहद सस्ते भी हैं. आप इन्हें अपनी बहनों के लिए महज 1000 रुपये में खरीद सकते हैं. 

फ्लोरल स्ट्रेट कुर्ता विद ट्राउजर एंड दुपट्टा (Credit: www.myntra.com)
  • 2/6

फ्लोरल स्ट्रेट कुर्ता विद ट्राउजर एंड दुपट्टा

कालिनि ब्रांड का पीले रंग के इस स्ट्रेट फिट कुर्ते पर धागों से फ्लोरल एंब्रॉयड्री हुई है. इसका वी-नेक, दुपट्टा और मैचिंग ट्राउजर पूरे सेट को बेहद सुंदर बना रहा है. विस्कोज रेयॉन फैब्रिक का 862 रुपये का यह सूट आपकी बहन के लिए परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है.
 

प्रिंटेड कुर्ता विद ट्राउजर्स एंड दुपट्टा (Credit: www.myntra.com)
  • 3/6

प्रिंटेड कुर्ता विद ट्राउजर्स एंड दुपट्टा

पर्पल कलर का यह प्रिंटेड स्ट्रैपी कुर्ता सेट आपकी बहन की रंगत पर और निखार ला देगा. इसके ऊपर गोल्डन कलर से किया हुआ मोटिफ्स प्रिंट इसे और खूबसूरत बना रहा है. इसके साथ मैचिंग शिफॉन का दुपट्टा स्टाइल किया गया है. अपनी बहन को इसे गिफ्ट देने के लिए आपको 989 रुपये खर्च करने होंगे. 

Advertisement
चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट (Credit: www.myntra.com)
  • 4/6

चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट

वारंगा ब्रांड का चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट त्योहारों के सीजन के लिए बेस्ट है. इसका प्याजी रंग, गले पर की गई एंब्रॉयड्री और नेट का सीक्वेंस दुपट्टा काफी रॉयल है. 999 रुपये के इस कुर्ता सेट में बहुत सारे कलर ऑप्शंस मौजूद हैं.

फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट  (Credit: www.myntra.com)
  • 5/6

फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट 

भूरे रंग यह अनारकली कुर्ता सेट आपकी बहन की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. इसका फ्लोरल प्रिंट, कोटी पर किया गया थ्रेड वर्क और शिफॉन का दुपट्टा इसकी खासियत है. तीन कलर में मौजूद इस कुर्ता सेट के लिए आपको 937 रुपये खर्च करने होंगे. 

प्रिंटेड कुर्ता सेट (www.myntra.com)
  • 6/6

प्रिंटेड कुर्ता सेट 

हीपोश ब्रांड के इस प्रिंटेड पर्पल ए-लाइन कुर्ते पर जियोमेट्रिक डिजाइनिंग है. इसके गले पर वाइट लेस और पर्पल धागों से एंब्रॉयड्री की गई है, जो इसके लुक को अलग बना रही है. इसके साथ 2 मीटर का ऑर्गेनजा दुपट्टा है, जिस पर वाइट कलर से डिजाइनिंग की गई है. इसकी कीमत 992 रुपये है.

Advertisement
Advertisement