Hariyali Teej 2024: महिलाओं के प्रमुख त्योहारों में से एक हरियाली तीज इस साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा. वे हरे-हरे कपड़ों से लेकर चूड़ियों तक की खरीदारी कर रही हैं. दरअसल, हरे रंग को अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और इसे हरियाली तीज पूजा के दौरान पहनना बहुत शुभ होता है.
अगर आप अभी तक डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आपको हरियाली तीज पर इस बार क्या पहनना है, तो चिंता ना करें हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस के वॉर्डरोब से कुछ शानदार हरे आउटफिट्स निकालकर लाए हैं, जिनसे इंसपिरेशन लेकर आप हरियाली तीज पर अपने कपड़े डिसाइड कर सकती हैं.
इस बार आप हरियाली तीज पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की हरी साड़ी वाला लुक अपना सकती हैं. मनमोहक सुनहरे फूलों की कढ़ाई से सजी उनकी यह शानदार साड़ी उनकी तरह ही आपको भी शानदार लुक दे सकती है. इसे उन्होंने मैचिंग डीप नेक स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. बालों में गुलाब के फूलों से सजा बन और कानों में ईयरिंग्स पहन रश्मिका ने अपना लुक कंप्लीट किया था.
सारा अली खान का यह हरा बनारसी सूट हरियाली तीज के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. सारा के वी-नेक वाले कुर्ते पर गोल्डन कलर का काम हो रखा है, जो इसे रॉयल टच दे रहा है. सारा ने अपने कुर्ते को मैचिंग पैंट और जालीदार दुपट्टे के साथ पेयर था, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थीं. आप भी इस लुक को स्टेटमेंट इयररिंग्स और छोटी काली बिंदी के साथ पूरा कर सकते हैं.
अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, तो आपके लिए अदिति राव हैदरी का यह बेहद खूबसूरत लुक एक दम परफेक्ट रहेगा. उन्होंने दिखाया है कि हरे रंग की साड़ी को खूबसूरती से कैसे पहना जाता है. रॉ मैंगो ब्रांड की उनकी शानदार साड़ी में पर्पल धागे से कढ़ाई की गई है और गोल्डन मोर बने है, वहीं साड़ी का बॉर्डर भी गोल्डन है. आप भी अदिति की तरह ही इसे गोल्डन ब्लाउज और झुमकों के साथ पेयर कर सकते हैं.
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस काजोल भी अपने फैशन से सबको प्रभावित करती हैं. एक्ट्रेस का ग्रीन इंडो-वेस्टर्न कुर्ता सेट आपको तीज पर अलग लुक दे सकता है. साड़ियों और ट्रेडिशनल कुर्तों को छोड़कर आप काजोल की तरह डीप वी-नेक और फुल स्लीव्स वाला शानदार कुर्ता चुन सकती हैं. आप इसे मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट, कांच की चूड़ियों, स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा का इंडो-वेस्टर्न ग्रीन लुक आपको फैशनेबल लुक दे सकता है. साटन के कपड़े से बने इस आउटफिट में फ्लेयर वाली धोती है, जिसे सोनाक्षी ने गोल्डन धागों की कढ़ाई से सजे वी-नेक क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया था.