आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में बस कुछ ही समय बचा हुआ है. सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी टीमें तैयार कर ली हैं. इन सभी टीमों में विदेशी क्रिकेटर्स के साथ इंडियन क्रिकेटर्स भी शामिल हैं, जो कि अपनी फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग के लिए फेमस हैं.
मैदान में चौके-छक्के लगाने वाले ये प्लेयर्स पर्सनल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं और कई लोग उनके फैशन को फॉलो भी करते हैं. तो आइए जानते हैं आईपीएल 2022 में शामिल हुए स्टाइलिश और फैशनेबल माने जाने वाले इंडियन क्रिकेटर्स के बारे में.
(Image credit: Instagram/virat kohli)
विराट कोहली (Virat Kohli)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. कोहली दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर के साथ सबसे फिट खिलाड़ी भी हैं. उनका नाम यकीनन दुनिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर्स की हर लिस्ट में शामिल होगा. विराट कोहली जो भी पहनते हैं, उसमें काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. ग्रीक-गॉड जैसी फिटनेस और जॉलाइन के साथ कोहली की स्टाइलिंग का हर कोई फैन है.
(Image credit: Instagram/virat kohli)
केएल राहुल (KL Rahul)
पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की ओर से खेलेंगे. कर्नाटक में जन्मे केएल राहुल जिस तरह मैदान में तूफानी पारी खेलते हैं, उसी तरह पर्सनल लाइफ में स्टाइल से चौके-छक्के लगाते हैं. केएल राहुल का स्टाइलिंग सेंस काफी अच्छा है. वे जिस तरह स्वैग और एलिगेंस एक साथ कैरी करते हैं, वह किसी प्रोफेशनल मॉडल से कम नहीं लगता.
(Image credit: Instagram/KL Rahul)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम गुजरात टाइटन्स रखा है, जिसका कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. हार्दिक पांड्या की नीलामी 15 करोड़ रुपये में हुई है. अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी चीजों के लिए फेमस हार्दिक पांड्या फैशन के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ते हैं. उनका अनूठा फैशन उन्हें अभी के लोगों से अलग करता है. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फंकी और फैशनेबल ड्रेस और एसेसरीज के शौकीन हैं. उन्हें अक्सर फंकी प्रिंट्स, लॉन्ग जैकेट्स और एक्सेसरीज के साथ देखा जाता है.
(Image credit: Instagram/Hardik Pandya)
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज शिखर धवन को टीम ने 8.25 करोड़ में खरीदा है. शिखर धवन 'गब्बर' कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं और उन्हें फैशन आइकॉन के रूप में कई सारी ब्रांडिंग करने का मौका मिलता है. धवन की फैशन और स्टाइलिंग काफी सिंपल होती है, लेकिन उनका जो भी लुक होता है, वह उनके फैंस को काफी पसंद आता है.
(Image credit: Instagram/Shikhar Dhawan)
ईशान किशन (Ishan Kishan)
23 साल के मुंबई इंडियन टीम के प्लेयर, जिनकी नीलामी 15,25 करोड़ रुपये में हुई है. वे काफी स्टाइलिश और फैशनेबल क्रिकेटर हैं. उनके फैशन और स्टाइल को काफी सारे लोग फॉलो भी करते हैं.
(Image credit: Instagram/Ishan Kishan)
दीपक चाहर (Deepak chahar)
दीपक चाहर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये में फिर से अपनी टीम में जोड़ा है. वे जो भी ड्रेस पहनते हैं, उन पर वो काफी अच्छी जंचती है और वे काफी स्टाइलिश लगते हैं. यह भी कह सकते हैं कि वे जो भी पहनते हैं, उनकी फिजिक के कारण हर ड्रेस से उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लगने लगता है.
(Image credit: Instagram/Deepak chahar)
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 12.25 करोड़ रूपये में अपने साथ जोड़ा है. उनकी स्टाइलिंग और लुक्स के काफी सारे फैन हैं. श्रेयर फंकी स्टाइल में रहते हैं, जो कि उनके ऊपर काफी फबता है.
(Image credit: Instagram/Shreyas Iyer)
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रूपये में कुणाल पांड्या को अपने साथ जोड़ा है. क्रुणाल पांड्या भी अपने भाई हार्दिक की तरह काफी स्टाइलिश प्लेयर हैं. उनका स्टाइल उन्हें काफी कूल लुक देता है.
(Image credit: Instagram/Krunal Pandya)
महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
कैप्टन कूल नाम से फेमस महेन्द्र सिंह धोनी को 12 करोड़ रूपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है. धोनी शुरू से ही काफी स्टाइलिश और फैशन स्टेटमेंट सेट करने वाले प्लेयर रहे हैं. उनकी स्टाइल और फैशन का हर कोई आज भी फैन है.
(Image credit: Instagram/Mahendra Singh Dhoni)
रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
रवीन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनके फैशन और रॉयल लुक के कारण वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश और फैशनेबल फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिस कारण वे एक फैशन आइकॉन बनकर भी उभरे हैं.
(Image credit: Instagram/Ravindra Jadeja)