scorecardresearch
 
Advertisement
फैशन

इस पाकिस्तानी एंकर ने जीता Miss Pakistan Global का खिताब, खूबसूरती पर फिदा लोग, बताया-कैसे लड़के से करेंगी शादी

sana hayat
  • 1/10

पाकिस्तान में हुआ एक ब्यूटी कॉम्पिटिशन काफी चर्चा में आया है. इस ब्यूटी पैजेंट में मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022, मिसेज पाकिस्तान वर्ल्ड (Mrs. Pakistan World) के अलावा, मिस पाकिस्तान ग्लोबल (Miss Pakistan Global) का भी खिताब दिया गया. इस ब्यूटी पेजेंट में मिस पाकिस्तान ग्लोबल 2022 के खिताब को पाकिस्तान की सना हयात (Sana Hayat) ने अपने नाम किया. 

(Image Credit: Instagram/imsanahayat) 
 

sana hayat
  • 2/10

कनाडा में आयोजित एक वर्चुअल ब्यूटी पेजेंट में मिस पाकिस्तान ग्लोबल (Miss Pakistan Global) का खिताब मिस सना हयात (Miss Sana Hayat) को दिया गया.

(Image Credit: Instagram/imsanahayat)

sana hayat
  • 3/10

सना हयात सोशल मीडिया पर काफी जाना पहचाना नाम है. वे अभी पाकिस्तानी मीडिया में बतौर जर्नलिस्ट काम कर रही हैं. उन्होंने अपने काम के साथ मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया और कामयाबी हासिल की.

(Image Credit: Instagram/imsanahayat)

Advertisement
sana hayat
  • 4/10

इंटरव्यू के दौरान सना ने बताया कि उनकी हाइट काफी लंबी है. शुरू से ही लंबी हाइट होने के कारण उनका पहला शौक मॉडलिंग ही था. लेकिन पाकिस्तान में मॉडल बनना इतना आसान नहीं होता, इसलिए उन्होंने उसे अपना पैशन नहीं बनाया. 

(Image Credit: Instagram/imsanahayat)
 

sana hayat
  • 5/10

सना के मुताबिक उन्होंने जर्नलिज्म की पढ़ाई की थी. इस कारण उन्होंने मॉडलिंग की अपेक्षा मीडिया लाइन में जाने का मन बनाया.लेकिन वे फिर भी हमेशा से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी रखा करती थीं. फिर जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने उस मौके को नहीं छोड़ा.

(Image Credit: Instagram/imsanahayat)

sana hayat
  • 6/10

सना ने जीतने के बाद बताया कि इस शो में मिस पाकिस्तान ग्लोबल (Miss Pakistan Global) का टाइटल जीतने के बाद उन्हें कई इंटरनेशनल ब्यूटी कॉम्पिटिशन में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलेगा.

(Image Credit: Instagram/imsanahayat)

sana hayat
  • 7/10

सना कहती हैं कि उन्हें लगता है कि वे अगर पढ़ी-लिखी नहीं होतीं तो शायद वे आज कुछ भी नहीं बन पातीं. लेकिन जब उन्होंने पढ़ाई की तो उन्हें मीडिया फील्ड में भी मौका मिला और साथ ही वे मॉडल भी बन चुकी हैं.

(Image Credit: Instagram/imsanahayat)

sana hayat
  • 8/10

सना को एक्टिंग करने का भी शौक है, इसलिए वो मूवीज में एक्टिंग भी करना चाहती हैं. वे मॉडलिंग और रिपोर्टिंग के अलावा घर के काम भी करती हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब भी फ्री रहती हूं, घर के काम करने में मुझे काफी मजा आता है.

(Image Credit: Instagram/imsanahayat)

sana hayat
  • 9/10

सना अपने शो में फनी स्किट करती हैं, जिसमें वे काफी मजेदार चीजें करती हैं और उनकी वीडियोज काफी वायरल भी होते हैं. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें एक शख्स का इंटरव्यू लेने के बाद उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा था और वह उनकी लाइफ का सबसे खराब इंटरव्यू था.

(Image Credit: Instagram/imsanahayat)
 

Advertisement
sana hayat
  • 10/10

सना ने बताया कि वे ऐसे लड़के से शादी करना चाहती हैं, जो औरतों की इज्जत करता हो, क्योंकि औरतों के लिए मोहब्बत के साथ सम्मान भी अहमियत रखता है.

(Image Credit: Instagram/imsanahayat) 
 

Advertisement
Advertisement