बॉलीवुड डीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस के तो लोग दीवाने हैं ही लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज भी लोगों को खूब भाता है. कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेस को देखकर आपके मन में भी आता होगा कि आप उन्हीं की तरह खुद को स्टाइल करें. यदि आप भी नोरा की तरह खुद को स्टाइलिश और सबसे अलग दिखाना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कहां और कितने में ये ड्रेस ऑर्डर कर सकती हैं. इस तस्वीर में नोरा ने जिस तरह की Bodycon Dress पहन रखी है, ऐसी ही कुछ ड्रेस Amazon पर मिल रही हैं, वो भी 700 रुपये से कम कीमत पर.
(Pic Credit: norafatehi Instagram)
ILLI LONDON Women's Bodycon Knee Length Dress
Knee लेंथ की ये Bodycon ड्रेस देखने में जितनी सुंदर और एलिगेंट है, इतनी ही आपके बजट में भी हो सकती है. ये ड्रेस ऑनलाइन सिर्फ 599 रुपये में मिल रही है. यदि आप व्हाइट कलर के अलावा कोई दूसरा कलर चाहती हैं तो इसमें पिंक, रेड, ब्लैक, ब्लू और बाकी कलर भी मौजूद हैं.
Aahwan Women's Solid Mock-Neck Bodycon Dress (KV-143)
यदि आप हाई नेक ड्रेस पहनना पसंद नहीं करती हैं तो ये ड्रेस आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगी. पहनने में भी ये ड्रेस कंफर्टेबल है. साथ ही इसमें भी आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. इस ड्रेस की कीमत महज 599 रुपये है.
Western Darji Bodycon Dress for Women
ये Bodycon व्हाइट ड्रेस किसी भी पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट आउटफीट है. इसके साथ वेज हील या हाई हील्स कैरी करेंगी तो आपको गलैमरस लुक मिलेगा. इसमें भी आपको कई कलर ऑप्शन मिलेगे. इसकी कीमत महज 351 रुपये है.
ILLI LONDON Women's Bodycon Knee Length Dress
इस ड्रेस को पहनकर आपको स्लीम लुक मिलेगा. इसमें जो ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है वो स्लीम लुक दे रहा है. इसकी ड्रेस की कीमत महज 699 रुपये है. इसमें भी कई कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसे पहनकर आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलेगा. ये पहनने में बेहद कंफर्टेबल भी है.
Western Darji Puff Sleeve Black Dress
ये सुपर स्टाइलिश पफ स्लीव की ड्रेस आपको गॉर्जियस लुक देगी साथ ही इसमें आप काफी एलिगेंट भी दिखेंगी. ये ड्रेस देखने में एक डिजाइनर है. इस ड्रेस की कीमत महज 339 रुपये है. व्हाइट के अलावा आपको इसमें कई सारे कलर मिलेंगे.
PINZY Women's Bodycon Short Midi White Dress
आजकल Midi Dress बहुक फैशन में हैं. इन्हें आप ऑफिस या फिर किसी पार्टी दोनों में ही कैरी कर सकती हैं. ये ड्रेस भी आप मल्टी पर्पज यूज कर सकती हैं. ये ड्रेल आपको 678 रुपये में Amazon पर मिलेगी. आप चाहें तो इसके साथ शॉर्ट ब्लैक कलर की डेनिम जैकेट भी पहन सकती हैं.
CrazeVilla Women's Lycra Blend Printed Knee Length Bodycon Dress
व्हाइट कलर की इस ड्रेस पर बने ये छोटे-छोटे प्रिंट इस ड्रेस को बहुत खूबसूरत बना रहे हैं. ये ड्रेस भी आप मल्टी पर्पज के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. सिंपल और सोबर लुक के साथ-साथ इस ड्रेस में आप ग्लैमरस भी लगेंगी. ये ड्रेस भी आपको 699 रुपये में मिल जाएगी.