फैशन डिजाइनर सब्यासाची के कपड़े भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपनी शादी में सब्यासाची का ही लहंगा पहनना पसंद करती हैं. सब्यासाची के लहंगों की मांग पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर 22 अगस्त को आयशा सैफ खान से शादी की थी. अपनी शादी में आयशा ने सब्यासाची का ही लहंगा पहना था.
जुनैद और आयशा ने लंदन में एक निजी समारोह में शादी की थी. जुनैद नवाज शरीफ के पोते और मरयम नवाज के बेटे हैं. ये शादी आलीशान लैंसबोरो होटल में हुई थी. आयशा के पिता सैफुर रहमान पाकिस्तान के अकाउन्टबिलिटी ब्यूरो के पूर्व प्रमुख हैं.
अपनी शादी में आयशा ने सब्यसाची का डिजाइन किया बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था. पाउडर पिंक कलर के फ्लोरल ब्लाउज और जरी बॉर्डर से सजे लहंगे में आयशा काफी स्टनिंग लग रही थीं. इस लहंगे पर मोतियों और सेक्विन का काम किया गया था.
अपनी शादी के खूबसूरत जोड़े को आयशा ने फ्लोरल प्रिंट के दुपट्टे के साथ कैरी किया था जिस पर जरी का काम किया गया था. अपने ब्राइडल लुक को कंपलीट करने के लिए आयशा ने ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वैलरी पहनी थी और हाथ में एक पोटली बैग लिया था.
सब्यासाची के लहंगे में आयशा कमाल की लग रही थीं. वहीं जुनैद ने ब्लैक कलर का टक्सीडो पहना हुआ था, जिसे उन्होंने बो टाई और पॉकेट स्क्वायर के साथ कंपलीट किया था. सब्यासाची मुखर्जी भारत में फेमस फैशन डिजाइनर हैं. सब्यासाची फिल्मों में एक्ट्रेसेज के लिए भी लहंगे डिजाइन करते हैं.
जुनैद और आयशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थीं. हर कोई आयशा के ब्राइडल लुक की तारीफ कर रहा था. अपनी शादी में आयशा जहां काफी एलिगेंट लग रही थीं वहीं जुनैद भी काफी हैंडसम लग रहे थे.