scorecardresearch
 
Advertisement
फैशन

Women Footwear: कंफर्टेबल और स्टाइलिश फुटवियर पर बचत का मौका, यहां से करें ऑर्डर

Footwear on Low price
  • 1/6

Women's जितना अपने कपड़ों को लेकर स्लैक्टिव होती हैं, इतना ही अपने फुटवियर (Footwear) को लेकर भी होना चाहिए. दरअसल, फुटवियर (Footwear) आरामदायक नहीं होने से इसका असर फिजिकल हैल्थ पर हो सकता है. साथ ही फैशन के हिसाब से भी फुटवियर पहनने चाहिए. ड्रेस के हिसाब से पहने गए फुटवियर से ओवरऑल लुक बदल जाता है. फुटवियर व्यक्ति के लुक को अपग्रेड करने में मदद करते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऑनलाइन मिल रहे एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फुटवियर. जो आप अपने बजट के अनुसार कम कीमत में खरीद सकते हैं. ये सभी आप Myntra.com से ऑर्डर कर सकते हैं. 

Women Open Toe Flats (Photo: Myntra.com)
  • 2/6

Street Style Store Women Pink & Green Printed Open Toe Flats: जब भी कंफर्ट फुटवियर की बात हो और फ्लैट्स का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. फ्लैट्स को काफी देर तक पहने रहने पर भी पैरों में दिक्कत नहीं होती. फ्लैट्स को आप चाहे तो ऑफिस या फिर केजुअल भी पहन सकते हैं. Myntra.com पर ये फ्लैट्स स्लीपर आपको महज 599 रुपये में मिल जाएंगी. 
 

Women Belly (Photo: Myntra.com)
  • 3/6

Shezone Women White Printed Ballerinas: बेली एक ऐसा फुटवियर (Footwear) है जो अधिकतर वुमेन की शू रैक में होता है. बेली (Belly) को इसे स्कर्ट, जींस और ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पहना जा सकता है. कोई भी मौसम हो लड़कियां बेली पहनना काफी पसंद करती हैं. Myntra.com पर आपको ये प्रिंटेड बेली महज 699 रुपये में मिल जाएगी. 

Advertisement
Women Purple & White Embellished Slip-On (Photo Myntra.com)
  • 4/6

NEW SEASON ZAPATOZ Women Purple & White Embellished Slip-On: फ्लैट स्लिपर हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रही हैं. आजकल आपको फ्लैट्स में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ऑप्शन मिलेंगे. इन दिनों फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में है इसलिए इन फ्लैट्स में भी आपको कई ऑफर मिल जाएंगे. फिलहाल, ये ट्रेंडी स्लिपर आपको महज 499 रुपये में मिल रही हैं.
 

Wedges for women (Photo Myntra.com)
  • 5/6

ZAPATOZ Women Grey & Off-White Woven Design Wedges: जब आपको कंफर्ट के साथ-साथ फैशनेबल भी दिखना है तो वेज हिल्स सबसे अच्छा ऑप्शन है. इसमें पैर के पिछले हिस्से की तरफ स्टाइप्स होती हैं. जिसके कारण इन सैंडल्स में आपको काफी अलग लुक मिलेगा. आप इन्हें लंबे समय तक किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं. ऑनलाइन ये आपको 599 रुपये में मिल रहे हैं.

Women Block Heels (Photo: Myntra.com)
  • 6/6

Shezone Women Pink Textured Block Heels: जब भी किस पार्टी की बात होती है तो हील्स सबसे अच्छा ऑप्शन है. हाई हिल्स सैंडिल्स को आप रोजमर्रा में तो नहीं पहन सकती लेकिन, पार्टी में आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ कैरी करेंगी तो काफी स्टाइलिश लगेंगी. हालांकि, प्लेटफॉर्म हील आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं. पिंक कलर की ये खूबसूरत हिल्स आपको ऑनलाइन 899 रुपये में मिल जाएंगी.

Advertisement
Advertisement