scorecardresearch
 
Advertisement
फैशन

Cotton Scarf: तेज़ धूप से बचने के लिए बढ़िया हैं ये कॉटन के स्कॉर्फ, यहां चल रहा है बंपर ऑफर

Sunlight Protection
  • 1/8

गर्मियों में तेज धूप में अगर हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमारी बॉडी पर टैनिंग होने लगती है. हमारे चेहरे ने स्किन के साथ साथ हमारे बाल को भी काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में कई लड़कियां स्कॉर्फ का यूज करती है, जिससे वे अपने चेहरे को और बालों को अच्छे से ढक सके. लेकिन चाहे वो हमारे कपड़े हो या स्कॉर्फ, दिखने में सब स्टाइलिश और अच्छा होना चाहिए.

Floral Print Scarf
  • 2/8

गर्मियों के लिए इस स्कॉर्फ का व्हाइट कलर आपकी स्किन को सीधी धूप से बचाएगा. इसके ऊपर बनी येलो फ्लोरल प्रिंट डिजाइन स्कॉर्फ के लुक को और अच्छा बना रही है. ये फैंसी रेडीमेड स्कॉर्फ आपको Flipkart.com पर काफी कम कीमत में मिल रहा है. पूरे 59 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इसे MRP 261 में ले सकते हैं.
 

Women Fashion
  • 3/8

इस स्कॉर्फ का साइज काफी बड़ा है. चूकिं इसका कपड़ा कॉटन है तो इससे आपकी स्किन पर पसीना नहीं रहेगा. आप पिंपल जैसी परेशानियों से बचे रह सकते हैं. इस फैंसी स्कॉर्फ पर Flipkart.com पूरे 59 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो आपके पास MRP 377 रुपए में मिल जाएगा.
 

Advertisement
Designer Scarf
  • 4/8

इस महरून स्कॉर्फ पर बनी व्हाइट कलर की डिजाइन काफी अच्छी लग रही है. इस स्कॉर्फ का कपड़ा प्योर कॉटन का है साथ ही इसका साइज भी काफी बड़ा है. आप आसानी से इसे स्टॉल के प्रयोग में भी ले सकते हैं. इसमें आपको महरून के साथ-साथ ब्लू कलर भी मिल रहा है. इसकी कीमत भी काफी कम है, साथ ही अभी इसपर 53 प्रतिशत का ऑफ चल रहा है जिससे आपको ये स्कॉर्फ मात्र MRP 414 रुपए में मिल जाएगा.
 

Cotton Scarf
  • 5/8

इस कॉटन के स्कॉर्फ को हर कोई जरूर लेना चाहेगा. ये आपके बाल और चेहरे को धूप से तो बचाएगा ही इसके अलावा इसमें स्पेशल कैप भी आपको पसंद आएगी. इस कैप से धूप आपकी आंखो पर नहीं पड़ेगी. ये ब्लैक एंड व्हाइट स्कॉर्फ आपको MRP 419 रुपए में मिल रहा है. देर मत कीजिए धूप से बचने के लिए ये स्कॉर्फ आपके काफी काम आ सकता है.
 

Cap Scarf
  • 6/8

इस स्कॉर्फ का लाइट पिंक कलर काफी अच्छा है. इसमें आखों के बचाव के लिए स्पेशल कैप भी दी गई है. ये हार्ट प्रिंट फैंसी स्कॉर्फ आपको Flipkart.com पर बहुत सस्ते में दाम में मिल जाएगा. अगर आप अभी इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको 54 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल जाएगा जिसके बाद आप इसे मात्र 459 रुपए में खरीद सकते हैं.

Women Scarf on Discount
  • 7/8

ये व्हाइट स्कॉर्फ दिखने में काफी स्टाइलिश है. इसका डिजाइन भी काफी यूनीक है. अगर आप इसे अभी खरीदना चाहते हैं तो आपको ये मात्र 399 रुपए में मिल जाएगा. फिलहाल इसपर 50 प्रतिशत का ऑफ चल रहा है. साथ ही इसमें आपको अभी 2 प्रिंट डिजाइन मिल जाएंगे.

Heavy Discount on Scarf
  • 8/8

डार्क ग्रीन कलर का ये स्कॉर्फ प्योर कॉटन का है. इसमें फिलहाल कई कलर उपलब्ध हैं. डायरेक्ट सनलाइट से बचने के लिए इसमें डबल लेयर दी गई है. Flipkart.com पर आपको यह सिर्फ MRP 349 रुपए में मिल जाएगा. फिलहाल इस पर 60 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट भी चल रहा है.
 

Advertisement
Advertisement