फैशन का मतलब अब कंफर्ट हो गया है तो ट्रेडिशनल कपड़ों को सभी खास मौकों के लिए ही रखते हैं. लेकिन हमेशा इनसे बचा नहीं जा सकता है और कभी-कभी जब स्पेशल पहनने का मन करता है तो इन्हीं ड्रेसेज की याद आती है.
वैसे खास के नाम पर पंजाबी सूट-सलवार खूब पसंद किए जाते हैं और ये हर फिगर साइज पर फबते भी हैं. इसमें आपके कर्व्स भी अच्छे लगेंगे तो भारी शरीर वाली लेडीज सही फैब्रिक चुनकर स्लिम दिख सकती हैं. वहीं, बहुत पतली लड़कियां इस ड्रेस में भरी हुई दिखती हैं.
जानते हैं इनको कैरी करने के 5 टिप्स, जो हमने फैशन एक्सपर्ट्स से खासतौर पर आपके लिए जुटाए हैं -
1. कुर्ता ज्यादा लंबा न हो
पंजाबी या कहें कि पटियाला सलवार के साथ लंबे कुर्ते अच्छे नहीं लगते. इसके लिए कुर्ते की लंबाई घुटनों से ऊपर ही रखें.
2. सही फैब्रिक चुनें
अगर आपका फिगर अच्छा है तो सूट-सलवार के लिए हैवी फैब्रिक चुनें. अगर वजन थोड़ा ज्यादा है तो हल्के फैब्रिक चुनना बेहतर होगा. लेकिन नेट या टिश्यू जैसे फैब्रिक आपके लिए नहीं हैं. वहीं बेहद स्लिम हैं तो कॉटन और शिफॉन में सूट न सिलवाएं.
3. कैसा हो कलर
वैसे तो पंजाबी सूट हर रंग में अच्छे लगते हैं. अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो मैरून, ब्लू जैसे डार्क कलर्स चुनें. अगर आपका फिगर अच्छा है और रंग भी साफ है तो पीच, पिंक, सॉफ्ट ब्लू, ऑरेंज के शेड्स आप पर खूब फबेंगे. अगर आपका रंग सांवला है तो बहुत ज्यादा डार्क शेड में सूट-सलवार न लें.
4. स्लीव्स भी लुक निखारती हैं
पंजाबी सूट के साथ आप कैसी भी लेंथ की स्लीव्स पहन सकती हैं लेकिन यह जरूर देखें कि आपके बॉडी टाइप पर क्या सूट करता है. मसलन अगर आपकी बाहें भारी हैं तो स्लीवलेस पहनने से बचें. अगर पतली हैं तो आप कई तरह के डिजाइन आजमा सकती हैं.
5. कैसा हो गले का स्टाइल
यूं तो नेक पैटर्न कैसा भी रखा जा सकता है और यह इसी पर डिपेंड करता है कि आपकी गर्दन कैसी है. मसलन गर्दन लंबी है तो आप पर डीप नेक और कॉलर वाली शर्ट, दोनों ही फबेंगी. लेकिन गर्दन छोटी है तो कॉलर वाली शर्ट न पहनें.