कान फिल्म फेस्टिवल में हर साल बॉलीवुड सितारों की रौनक बढ़ती जा रही है. ग्लैमरस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने लुक्स और मेकअप के लिए हर साल फैशन के पंडितों की लिस्ट में टॉप पर रहती हैं. इस साल भी डिजाइन अली यूनुस के गोल्डन गॉउन में ऐश्वर्या कहर ढा रही थीं.
फैशन क्रिटिक्स के पैमाने में पहले और दूसरे दिन तो वह खरी उतरी लेकिन तीसरे दिन उनके लुक्स को लेकर माहौल थोड़ा बदला हुआ सा नजर आया. दूसरे दिन ऐश्वर्या रॉय बच्चन के पर्पल लिप्स को लेकर कुछ की राय हां रही तो कुछ ने उनके इस लुक पर चुटकी भी ली. आप भी देखिए और बताइए अपनी राय...
इन मोहतरमा ने ऐश्वर्या के लुक को कुछ इस तरह बयान किया.
इन महाशय ने कुछ इस तरह किया ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स को कंप्येर...Did Aishwarya kiss a smurf this time before she walked the red carpet at Cannes ? pic.twitter.com/xM1zPHk2zQ
— Curvy Resented Bitch (@ClassicallyWild) May 15, 2016
इन्हें शायद एशियन पेंट्स के कलर अच्छे नहीं लगते तभी तो ये ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स के बारे में ऐसा कह रहे हैं...Without Caption😊 #mondaymotivation pic.twitter.com/QUDRyia5E9
— Mask (@LootPadiHai) May 16, 2016
ये तो लगता है जामुन के शौकीन हैं तभी तो ऐश्वर्या के लिप्स देखते ही इस फल की याद आ गई...When Asian Paints sponsors your lipstick... pic.twitter.com/bexCOmej4P
— Sandesh Samant (@sandesh_samant) May 15, 2016
इन्हें शायद ऐश्वर्या का मेकअप सेंस समझ आ गया तभी तो ये इसे ट्राई करना चाहती हैं...Aishwarya's lips all over 😂 But can't blame the trolls. Looks like she ate a lot of Jaamuns before going to the red carpet. #cannes
— Sanyaasan (@MohMaaya) May 15, 2016
ऐश्वर्या ने अपने लुक को बहुत अच्छी तरह कैरी किया और इस बारे में उनका कहना था कि वह अपने इस लुक को लेकर बिल्कुल भी टेंशन में नहीं थीं. तभी तो बॉलीवुड की इस बेहतरीन अदाकारा ने फैंस के लिए भी पूरा टाइम निकाला.I quite like Aishwarya Rai's purple lipstick at #Cannes. Might just try out the colour myself!
— Shuchi Singh Kalra (@shuchikalra) May 16, 2016