आदर जैन और अलेखा अडवाणी ने हाल ही में गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग की थी और फिर हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. मेहंदी सेरेमनी में यह कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था. आप चाहें तो अपनी मेहंदी में भी अलेखा जैसा लुक ट्राई कर सकती हैं या फिर किसी दोस्त के फंक्शन के लिए भी उनका ये लुक इंस्पिरेशन लेने लायक है.
अलेखा और आदर का लुक
मेहंदी सेरेमनी के दौरान अदर और अलेखा ने मैचिंग बेज कलर के आउटफिट्स पहने थे, जिसमें वें बेहद आकर्षक लग रहे थे. आदर जैन ने बेज कलर का ओपन-जैकेट कुर्ता और मैचिंग पैंट्स पहनी थी. वहीं, अलेखा अडवाणी ने बेज कलर के लहंगे के साथ ग्रीन दुपट्टा कैरी किया, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था.
अलेखा अडवाणी का मेहंदी लुक
अलेखा ने मेहंदी के लिए कॉर्सेट स्टाइल का ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पहना था, जिसमें बारीक मिरर वर्क किया गया था. उनके लहंगे पर भी हल्का मिरर वर्क था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था. इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का शीशे के डिजाइन वाला दुपट्टा कैरी किया था, जिसे उन्होंने हाथों में खूबसूरती से संभाल रखा था. अपने लुक को और निखारने के लिए अलेखा ने स्टाइलिश एक्सेसरीज के साथ इसे कंप्लीट किया.
अलेखा का स्टाइल और मेकअप
शादी की रस्मों में जब तक जूलरी और मेकअप परफेक्ट न हो, तब तक लुक अधूरा लगता है. अलेखा ने अपने आउटफिट से मैचिंग जूलरी पहनी थी, जिसमें चोकर, ईयररिंग्स, मांगटीका और बैंगल्स शामिल थे. उन्होंने न्यूट्रल मेकअप को चुना, जिसमें मस्कारा, न्यूड ब्लश और न्यूड लिपस्टिक थी. साथ ही उनके कर्ली खुले बालों ने उनके लुक को और खास बना दिया.