टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं.लेकिन जिस जज्बे और हिम्मत के साथ वह इस मुश्किल समय का सामना कर रही हैं, वह सभी के लिए एक मिसाल बन रही हैं. बीमारी के चलते भी एक्ट्रेस अपने यूनिक फैशन सेंस के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने एक बेहद सुंदर काफ्तान पहना हुआ था. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देखकर यह कहना मुश्किल है कि वह इतनी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं.
हिना का स्टाइलिश लुक
नेवी-ब्लू कलर का काफ्तान पहने हिना ने फोटोज में खूबसूरती बिखेरी. इस ड्रेस की खासियत इसका केप स्टाइल डिजाइन था, जिसमें गले पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई थी. पिंक सिटी की डिजाइनर सारिका द्वारा तैयार इस ड्रेस की कीमत 37,500 रुपये है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए हिना ने इसे कैप्शन में लिखा "देसी गर्ल", जो उनके ट्रेडिशनल और ग्लैमरस अंदाज को बखूबी दिखाता है. इस लुक में एक्ट्रेस ने जमकर पोज किया.
मिनिमल जूलरी और परफेक्ट मेकअप ने बढ़ाया चार्म
हिना ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा. उन्होंने लाइट इयररिंग्स, एक रिंग और गोल्डन ब्रेसलेट के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की. एक्ट्रेस के मेकअप ने उनके ओवरऑल लुक में चार चांद लगा दिए थे. मेकअप में उन्होंने फ्लोलेस बेस, हल्का ब्लश और काजल का इस्तेमाल किया. उनकी आंखों पर आईशैडो और लंबी पलकें उनके लुक को एलीगेंट बना रही थीं. ब्राउन लिपस्टिक और हल्के हाईलाइटर ने उनके ग्लैमरस अंदाज को पूरा किया.
हिना की हिम्मत और स्टाइल से लें इंस्पिरेशन
बीमारी के बावजूद हिना खान का यह अंदाज साबित करता है कि आत्मविश्वास से हर मुश्किल को हराया जा सकता है. उनके हौंसले और फैशन सेंस ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.