scorecardresearch
 

Ananya Panday Fashion: रैंपवॉक पर अनन्या का कहर, ब्लू क्लासी पलाजो पैंट्स में बिखेरा जलवा

Ananya Panday Fashion: अनन्या के लुक का सबसे खास हिस्सा उनका ब्लाउज था. यह कोई नॉर्मल ब्लाउज नहीं था, बल्कि इसे मेटल, चेन और सिक्कों से तैयार किया गया था, जिससे यह कवच जैसा नजर आ रहा था.

Advertisement
X
अनन्या का शानदार रैंप लुक
अनन्या का शानदार रैंप लुक

Ananya Panday Fashion: बॉलीवुड की न्यू जनरेशन की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक, अनन्या पांडे, न केवल अपनी फिल्मों बल्कि अपने फैशन सेंस की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं. अपने क्यूट चार्म और ग्लैमरस लुक्स के चलते वे यंग ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. कुछ समय पहले अनन्या ने लैक्मे फैशन वीक में फेमस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए रैंप वॉक किया था, जहां उनका रॉयल और बोल्ड लुक सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा.

रैंप पर छाया अनन्या का जलवा

लैक्मे फैशन वीक में अनन्या ने डीप रॉयल ब्लू कलर की क्लासी पलाजो पैंट्स पहनी थीं जो उनके लुक को एक मॉडर्न और एलिगेंट टच दे रही थीं. हाई-वेस्ट डिजाइन वाली इन पैंट्स पर की गई बारीक मैटेलिक कढ़ाई ने इसमें एक रॉयल टच जोड़ दिया था. इन स्टाइलिश पैंट्स में न केवल एक फैशनेबल लुक था, बल्कि यह आरामदायक भी थीं, जिससे रैंप पर उनकी ग्रेसफुल वॉक और भी शानदार दिख रही थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lakmē (@lakmeindia)

ब्लाउज बना लुक का शोस्टॉपर

हालांकि, अनन्या के लुक का सबसे खास आकर्षण उनका ब्लाउज था, जो एकदम इनोवेटिव और एक्सपेरिमेंटल डिजाइन का था. यह कोई आम ब्लाउज नहीं था, बल्कि इसे मेटल, चेन और सिक्कों से तैयार किया गया था, जिससे यह कवच जैसा लुक दे रहा था.

इस ब्लाउज को क्रिस-क्रॉस स्टाइल में डिजाइन किया गया था, जिससे यह बोल्ड और फियरलेस लुक दे रहा था. ब्लाउज के साथ एक लंबा मेटालिक पल्लू भी अटैच था, जो अनन्या की पीठ पर एक दुपट्टे की तरह गिर रहा था, जिससे उनके आउटफिट को फ्यूजन टच मिल रहा था. 

Advertisement

मिनिमल एक्सेसरीज ने बढ़ाई शान

अनन्या ने इस गॉर्जियस आउटफिट के साथ मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की थीं. उन्होंने  ईयररिंग्स या नेकपीस नहीं पहना था, जिससे पूरा ध्यान उनके मेटालिक ब्लाउज पर बना रहा. हालांकि, उन्होंने सिर्फ मेटेलिक बैंगल्स पहनी थीं, जो उनके लुक के साथ परफेक्टली मेल खा रही थीं और एक रॉयल टच जोड़ रही थीं. 

ग्लैमरस मेकअप से बढ़ा लुक का चार्म

मेकअप की बात करें तो अनन्या ने स्मोकी आईशैडो, मस्कारा, हल्का ब्लश और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया था, जिससे उनका लुक और भी स्टनिंग लग रहा था. उनके स्टाइलिश लुक को और भी ग्रेसफुल बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन में बांधा था, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस और क्लासी लग रहा था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement