scorecardresearch
 

आथिया शेट्टी ने जुर्राब की बची कतरन से बनी ड्रेस पहनकर किया रैम्प वॉक

बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी Lakme fashion week 2020 का हिस्सा थी, जहां उन्होंने डिजायर आइशा राव का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक किया.

Advertisement
X
Photo: Instagram/ Athiya Shetty
Photo: Instagram/ Athiya Shetty
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लैक्मे फैशन वीक पहली बार वर्चुअली ऑर्गेनाइज हुआ
  • आथिया ने आइशा राव का बनाया हुआ ड्रेस पहना

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में ज्यादातर कार्यक्रम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टेलिकास्ट किए जा रहे हैं. इसी तरह 'लैक्मे फैशन वीक' (Lakme fashion week 2020) भी पहली बार वर्चुअली ऑर्गेनाइज किया गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी भी इस शो का हिस्सा थी जिन्होंने डिजायर आइशा राव का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक किया.

Advertisement

शो में आथिया से जुड़ी सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने जो ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक किया था, उसे जुर्राब की बची कतरन से डिजाइन किया गया था. जी हां, आथिया का ड्रेस जुर्राब बनाने के बाद बचे वेस्ट कपड़े से तैयार हुआ था. ये ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक करने की खुशी को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाहिर किया है.

इस ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए आथिया ने लिखा, 'आइशा के लिए वॉक करके मजा आया. उन्होंने एक सॉक वेस्ट को पोशाक का रूप दिया. अपने पहले वर्चुअल शो का मुझे हिस्सा बनाने के लिए थैंक्यू लैक्मे फैशन वीक.'

इन तस्वीरों में आथिया एक मल्टी कलर लहंगा-चोली का सेट पहने नजर आ रही हैं. इस फुल स्लीव्स ड्रेस का बड़ा गला आथिया को आकर्षक लुक दे रहा था. इस खूबसूरत ड्रेस को आथिया ने न्यूड कलर की लिपस्टिक और ईयर रिंग्स के साथ टीमअप किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement