scorecardresearch
 

आत्महत्या को बढ़ावा देने के लिए विवादों में घिरी बर्बेरी कंपनी

फैशन कंपनी बर्बेरी अपनी नए स्वेटर के चलते विवादों में घिर गई है. उस पर आरोप लगाए जा रहे है कि वो इस स्वेटशर्ट के माध्यम से आत्महत्या को बढ़ावा दे रही है.

Advertisement
X
SOURCE- सोशल मीडिया
SOURCE- सोशल मीडिया

Advertisement

फैशन के नाम पर जब कुछ भी परोस दिया जाए, तो गुस्सा भी आता है और बुरा भी लगता है. कुछ ऐसा ही हुआ है फैशन कंपनी बर्बेरी के साथ. अपनी नई स्वेटशर्ट के चलते ये कंपनी विवादों में घिर गई है.

बता दें, लंडन फैशन वीक में उन्होंने एक ऐसी स्वेटशर्ट डिजाइन की, जिसको देखकर सबको लगा कि ये कंपनी आत्महत्या के प्रति कितनी असंवेदनशील है. दरअसल, बर्बेरी ने अपनी स्वेटशर्ट की हुड के साथ एक रस्सी को लटका के रखा था. और सिर्फ लटका के नहीं रखा, बल्कि उस रस्सी का एक फंदा भी बना दिया. अब कंपनी के लिए तो ये एक अलग तरीके का फैशन था, लेकिन लोगों ने उन्हें लताड़ने में देर नहीं लगाई.

मॉडल लिज कैनिडी तो इस हरकत से इतनी आहत हो गईं कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तुरंत लिख दिया ' Suicide is not fashion'. उन्होंने कहा ' बर्बेरी जैसी बड़ी कंपनी को इतनी बड़ी चूक नहीं करनी चाहिए थी'. कैनिडी ने ये भी कहा कि उन्होंने उस डिजाइन के बारे में कंपनी के अधिकारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन ये बोलकर टाल दिया कि आप सिर्फ लेटर लिख सकती हैं. बात यहां खत्म नहीं हुई. लिज के मुताबिक, अधिकारी ने उनसे बदतमीजी से बात की. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उन्हें ये बोला कि 'किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके जीवन में इस चीज का क्या असर हुआ'.

Advertisement

आया अनोखी जींस का फैशन, देखकर रह जाएंगे दंग

कंपनी ने इस विवाद पर माफी तो मांगी है लेकिन ये भी कहा है कि वो सिर्फ एक समुद्री थीम दर्शाना चाहते थे. जब विवाद तूल पकड़ने लगा, तो बर्बेरी के सभी बड़े अफसरों ने एक-एक कर माफी मांगी. कंपनी के सीइओ मार्को गोबिटी ने कहा ' कैनिडी ने जो अनुभव साझा किया है वो सुनकर मैं शर्मिंदा हूं. हमारी कंपनी इन सिद्धांतों पर नहीं चलती है. इस घटना के सिलसिले में हम हर जरूरी एक्शन लेंगे'.

बता दें ये पहली बार नहीं है कि कोई फैशन हाउस अपने डिजाइनों के चलते विवाद में घिरा हो. इससे पहले गूची कंपनी ने एक ऐसा स्वेटर डिजाइन किया था जिसको देखकर लोगों को लगा कि ये डिजाइन काले लोगों के साथ भेदभाव करता है. इस विवाद के तुरंत बाद गूची ने वो स्वेटर अपने ऑनलाइन स्टोर से हटा दिया था और माफी भी मांगी थी.

फैशन जगत के लोग इन विवादों के चलते इस महीने को ' ब्लैक हिस्ट्री मंथ' कहकर संबोधित कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement