बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनका हर लुक फैंस का दिल जीत ही लेता है. हाल ही में 'मेरे हसबैंड की दुल्हन' के प्रमोशन इवेंट में भूमि ने मल्टीकलर लहंगा पहना था, जो सभी का ध्यान खींच रहा था. आइए, डिकोड करते हैं उनका यह शानदार लुक.
इतनी है इस खूबसूरत आउटफिट की कीमत
भूमि पेडनेकर अपने स्टाइलिश एथनिक लुक से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. उन्होंने आशिमा और असित के 'ओम कलेक्शन' का मल्टीकलर लहंगा पहना, जिसकी कीमत ₹1,05,000 है.
भूमि पेडनेकर का गॉर्जियस लुक
भूमि ने इस लुक को बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया. उन्होंने मल्टीकलर ब्लाउज पहना, जिस पर हेवी गोल्ड एंब्रॉइडरी थी. यह ब्लाउज ब्राउन कलर के कपड़े पर बना था, जिसमें पर्पल और रेड कलर के पैच लगे थे. इसका डीप नेक डिजाइन और बैक पर स्टाइलिश नॉट इसे और भी एलिगेंट बना रहा था.
इस खूबसूरत ब्लाउज को उन्होंने पैचवर्क स्कर्ट के साथ पेयर किया. स्कर्ट की वेस्टलाइन पर ब्लाउज जैसा डिजाइन था और इसमें ब्राउन, रेड, पर्पल और ग्रे कलर के पैचवर्क दिए गए थे. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर का दुपट्टा भी कैरी किया.
एक्सेसरीज और मेकअप ने बढ़ाई खूबसूरती
एक्ट्रेस ने अपने एक्सेसरीज को भी आउटफिट के रंगों से मैच किया. उन्होंने स्टोन-स्टडेड चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और स्टडेड ब्रेसलेट पहना. साथ ही, बालों को स्लीक बन में स्टाइल करके फूलों से सजाया. मेकअप की बात करें तो, एक्ट्रेस ने न्यूड बेस के साथ हल्का ब्रॉन्जर, स्मोकी आईज, मस्कारा और न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई. अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने छोटी-सी लाल बिंदी लगाई, जिसने उनके पूरे लुक को परफेक्ट टच दिया.