बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान भूमि का एक गॉर्जियस लुक सामने आया, जिसमें वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं. आइए डालते हैं एक नजर उनके इस शानदार अंदाज पर.
भूमि बनीं स्टाइल क्वीन
फिल्म भक्षक की एक्ट्रेस भूमि इस लुक में ताजे कच्चे आम की तरह नजर आ रही थीं. उन्होंने मल्टीकलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत ₹50,000 बताई जा रही है. ग्रीन, येलो और पिंक कलर के चेकर्ड प्रिंट वाली यह सिल्क साड़ी भूमि पर बेहद खूबसूरत लग रही थी. खास बात यह थी कि उन्होंने इसे लहंगा स्टाइल में ड्रेप किया था, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था.
ब्लाउज ने खींचा ध्यान
भूमि की साड़ी जितनी शानदार थी, उतना ही यूनिक उनका ब्लाउज डिजाइन भी था. उन्होंने ग्रीन कलर का ट्विस्टेड बटरफ्लाई स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जो डीप वी-नेकलाइन के साथ बेहद ग्लैमरस लग रहा था. यह ब्लाउज उनकी साड़ी के मल्टीकलर वाइब को खूबसूरती से कंप्लीमेंट कर रहा था.
जूलरी और मेकअप से बढ़ाई खूबसूरती
भूमि ने अपने लुक को और खास बनाने के लिए एक्सेसरीज का खास ध्यान रखा. उन्होंने ग्रीन स्टोन्स से जड़ा स्टड चोकर नेकलेस पहना, जिसे उन्होंने स्टड ईयररिंग्स, कई स्टाइलिश रिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट के साथ पेयर किया था. मेकअप की बात करें तो भूमि ने सटल लेकिन ग्लोइंग लुक चुना. हल्का ब्रॉन्जर, चीक्स पर टिन्ट, ग्लॉसी लिपस्टिक और न्यूड आईशैडो के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
भूमि पेडनेकर का यह स्टाइलिश और एलीगेंट लुक सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. फैशन लवर्स के लिए उनका यह लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन साबित हो सकता है.