scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड जींस: यह ट्रेंड कंफर्ट और स्‍टाइल के कॉम्‍बो का है

क्‍लासी और कंफर्टेबल लुक की दीवानी हैं और फैशन की हर नई चीज ट्राई करने का है आपको शौक तो बॉयफ्रेंड जींस का ट्रेंड आपके लिए ही है.

Advertisement
X
ऑफिस हो या पार्टी, हर मौके पर कैरी कर सकती हैं बॉयफ्रेंड जींस
ऑफिस हो या पार्टी, हर मौके पर कैरी कर सकती हैं बॉयफ्रेंड जींस

Advertisement

वॉर्डरोब में फैशन के मुताबिक हर ड्रेस रख पाना तो थोड़ा मुश्‍किल होता है. लेकिन कुछ कंफर्टेबल और स्‍टाइलिश डिजाइन के कपड़ों को अपना साथी बनाना फैशन की नहीं पर आपकी मांग जरूर बन सकती है.

ऐसे ही कॉम्बो में एक ऑप्शन है बॉयफ्रेंड जींस का और इन दिनों इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. डेनिम के इस नए पैटर्न को आप कैसे कैरी करेंगी, लें इन टिप्स की मदद- 

कैरी करें कोट के साथ
बॉयफ्रेंड जींस को बेहिचक ब्‍लैक आ‍ॅफिस कोट और व्‍हाइट शर्ट के साथ मैच कर सकती हैं. आपके इस लुक को और ग्‍लैमरस बना देंगे रेड हॉट पम्‍प्स और रेड लिपस्टिक. कॉरपोरेट मीटिंगया फिर किसी कॉकटेल पार्टी में आपका यह लुक फॉर्मल और पार्टी वेयर का मिक्‍स कॉम्बिनेशन रहेगा.

क्रॉप टॉप फन
ब्रॉयफ्रेंड जींस के साथ क्रॉप टॉप और व्‍हाइट टेनिस शूज या फिर हाई स्‍नीकर दोस्‍तों के साथ हैंगआउट प्‍लान में आपका स्टाइल बेस्ट रखेंगे. यह लुक कॉलेज के लिए भी एकदम बिंदास और फंकी रहेगा.

Advertisement

क्‍लासी एंकलेट और स्‍टाइलिश्‍ा एंकल टैटू
आपकी एंकल पर बनी परी, मैजिक विंड या फिर स्‍टार्स का सुंदर डिजाइन अब सबको नजर आने वाला है. क्‍योंकि बॉयफ्रेंड जींस एंकल लेंथ से थोड़ा उपर होती है. ऐसे में आप अपने लुक को और फैशनेबल बना सकती हैं अपनी फेवरेट एंकलेट्स पहन कर.

हैट बनेगी बेस्‍ट एक्‍सेसरी
बॉयफ्रेंड जींस के लुक के साथ आप जो मन चाहे एक्‍सपेरिमेंट कर सकती हैं. इस जींस के साथ हर तरह की एक्‍सेसरी अच्‍छी लगती है लेकिन हैट को इसके साथ कंबाइन करना आपके स्‍टाइल पर चार चांद लगा सकता है. एक बार इसे ट्राई जरूर करें. हैट के साथ ही सनग्‍लासेज भी ब्रॉयफ्रेंड जींस के हर लुक पर सूट करते हैं.

चेंज हो जाएगा वुलन कोट का लुक
वुलन कोट्स अपने आप में ही बहुत स्‍मार्ट लुक देते हैं लेकिन अगर इन्‍हें लेगी और स्किन फिट जींस के अलावा बॉयफ्रेंड जींस के साथ भी क्‍लासी लगते हैं.

(लेख फैशन डिजाइनर रोहित चौधरी से बातचीत पर आधरित है.)

Advertisement
Advertisement