scorecardresearch
 

रूखे बालों से परेशान रहती हैं, कारण ये तो नहीं?

रूखे बालों से हर कोई हमेशा परेशान रहता है. इस समस्या को हमेशा डैंड्रफ से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन सही मायने में ऐसा नहीं है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

आप पूरे घर का ध्यान रखती हैं. अपने घर परिवार की हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ध्यान रखती हैं. लेकिन खुद की देखभाल आप हमेशा नजरअंदाज करती हैं. गर्मियों के दिनों में आपको अपना खास ख्याल रखना जरूरी है और खासकर बालों का. गर्मी के दिनों में बाल अक्सर बेजान हो जाते हैं. आपके सिर में नमी की कमी हो जाती है और बाल एकदम बेजान और सूखे हो जाते हैं.

रूखे बालों से हर कोई हमेशा परेशान रहता है. इस समस्या को डैंड्रफ से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन सही मायने में ऐसा नहीं है. दरअसल आपके सिर में नमी की कमी के चलते आपको रुखेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कुछ वजहें जो आपके वालों को रूखा बनाती हैं.

1. मौसम-

मौसम भी रूखे बालों की समस्या का एक कारण हैं. मौसम का गर्म और ठंडा होना भी आपके बालों को रूखा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता.

Advertisement

2. स्वास्थ्य और रहन-सहन-

आपके बालों पर आपका रहन सहन भी उतना ही असर डालता है जितना मौसम. आप क्या खाती हैं, किस तरह के भोजन को अपनी डाइट में शामिल करती हैं इससे भी आपके बाल प्रभावित होते हैं. अगर आप स्मोक या ड्रिंक करती हैं, तो इसका असर भी आपके बालों पर पड़ता है.

सिर्फ प्रेग्नेंसी ही नहीं, पीरियड्स मिस होने के और भी हैं कारण

3.स्टाइलिंग-

अगर आप अपने बालों में प्रेसिंग या कलरिंग का इस्तेमाल करती हैं तो भी रूखे बालों की समस्या होती है.

प्रेग्नेंसी में नहीं चाहती हैं कोई समस्या तो ना खाएं ये चीजें

कैसे पाएं रूखे बालों से निजात-

अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं, तो पानी पीने की आदत डालिए. पूरे दिन में 12 से 14 ग्लास पानी जरूर पिएं. पानी पीने से आपके बालों की जड़ों में नमी बनी रहती है और बाल रूखे नहीं होते हैं.

Advertisement
Advertisement