scorecardresearch
 

शादी के गहने खरीदने से पहले सुन लें इशिता की राय...

शादी में यूं तो कई चीजों की शॉपिंग करना सिरदर्द कर देता है लेकिन दुल्‍हन के गहनों की खरीदारी के लिए पूरे परिवार में उत्‍साह होता है. कुछ ऐसी ही खुशी महसूस कर रही हैं जल्‍द ही दुल्‍हन बनने जा रही हमारी प्‍यारी इशिता यानी दिव्‍यांका त्रिपाठी...

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

पैरेंट्स बेटी के लिए बड़े शौक से गहने बनवाते और खरीदते हैं और जब उसके दुल्‍हन बनने का समय आता है तो यही गहने उसकी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं. ज्‍वैलरी के न जाने कितने ही ट्रेंड और डिजाइन हर साल मार्केट में आते हैं लेकिन दुल्‍हन के गहनों के लिए हमेशा से ही रॉयल टच और जड़ाऊ गहनों को पसंद किया जाता रहा है.

अगर आप भी आने वाले दिनों में दुल्‍हन के रूप मेें सजने वाली हैं और गहनों की डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं तो जल्‍द ही दुल्‍हन बनने जा रही टीवी की मशहूर अदाकारा दिव्‍यांका त्रिपाठी से जानिए शादी के गहने खरीदने के टिप्‍स:

1. दिव्‍यांका ने अपनी शादी के लिए सबसे पहले रानी हार खरीदा है जो देखने में शाही लुक देता है और इसे पहनने के बाद गले में और कुछ पहनने की जरूरत नहीं पड़ती. आप अपनी पसंद और डिजाइन के हिसाब से इसे बनावा सकती हैं. इस शादी के सीजन में रानी हार बनेगा ज्‍वैलरी ट्रेंड.

देखें दिव्यांका का प्रीवेडिंग शूट: http://goo.gl/g722fS

2. इसके बाद बात करते हैं दुल्‍हन के सोलह श्रृंगार में से एक मंगलसूत्र की जो अब सिर्फ रीति‍-रिवाज का हिस्‍सा बस नहीं है. मंगलसूत्र के लेटेस्‍ट डिजाइन में सिंगल लड़ी और लाइट वेट डिजाइन को ज्‍यादा पसंद किया जाने लगा है. दिव्‍यांका ने भी ऐसा ही एक डिजाइन अपने लिए पसंद किया है.

दिव्यांका से जानेंफिटनेस टिप्स: http://goo.gl/g722fS

3. अब बात करें ज्‍वैलरी के काम की तो इस बार कुंदन के डिजाइन फिर से अपनी पकड़ मजबूत करने वाले हैं. इसी के साथ गोल्‍ड के कंगन जो हमेशा ही मां-बेटी और सास-बहू के रिश्‍तों को मजबूत बनाते अाए हैं. आपकी शादी के गहनों में खास बनेंगे.


Advertisement
Advertisement