scorecardresearch
 

DIY For Old Sarees: पुरानी साड़ियों को फेंके नहीं, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

अगर आपके पास पुरानी साड़ी है तो इसे फेंकने के बजाए दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप पुरानी साड़ी को नई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं.

Advertisement
X
photo credit: getty images
photo credit: getty images

दिवाली के त्योहार की शुरुआत आज धनतेरस से हो चुकी है. त्योहार में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह अलग हटकर नजर आए, खासतौर पर अगर बात महिलाओं की हो तो. त्योहार पर अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. साड़ी आपकी सुंदरता में चार चांद लगाती है. हर भारतीय महिला की अलमारी में आपको कई तरह की साड़ियों का ढेर मिल जाएगा. इनमें से कुछ साड़ियां तो प्लेन और रोजाना पहनने वाली होती हैं लेकिन कुछ साड़ियां काफी हैवी और खास मौकों पर पहनने के लिए होती हैं. लेकिन कुछ साड़ियां ऐसी भी होती हैं जिन्हें किसी ना किसी कारणवश कभी नहीं पहना जाता. क्योंकि या तो उनका प्रिंट आपको पसंद नहीं आता या कलर. कई बार इस तरह की साड़ियों को महिलाएं या तो सालों साल अलमारी में रखती हैं या किसी को दे देती हैं.  

तो अगर आपके पास भी कुछ ऐसी ही साड़ियां रखी हुई है तो आप उन्हें इस फेस्टिव सीजन पर कुछ अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं और दोबारा पहन सकती हैं.

Advertisement

अपनी पुरानी साड़ी को इन तरीकों से करें रियूज

एथनिक सूट- आज पुरानी साड़ी से अपने लिए स्ट्रेट, ए-लाइन या अनारकली सूट बनवा सकती हैं. अगर आपके पास रखी हुई साड़ी बनारसी, कांचीपुरम या सिल्क है तो इनका बना हुआ सूट काफी सुंदर लगता है.

दुप्पटा- अगर आपके पास जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी की है तो आप इससे शरारा या दुपट्टा बना सकती है, जिसे आप कुर्ती के साथ ले सकती हैं.

कुशन कवर- अगर बनारसी साड़ी है, तो फिर आप पूरी लंबाई वाले बॉर्डर को काटकर निकाल लें और इसे शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर लगा लें. जो बच गया है, उससे आप कुशन कवर, दुपट्टा या क्लॉथ बैग तैयार कर सकती हैं.

फ्लेयर्ड स्कर्ट- अगर आपके पास ब्रोकेड या चंदेरी सिल्क की साड़ी पड़ी है और आप इसे किसी को देना नहीं चाहते तो इससे आप फ्लेयर्ड स्कर्ट बना सकते हैं. परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए इसे आप प्लेन टॉप या फॉर्मल शर्ट के साथ पहनें.

ट्यूनिक और टॉप- 6 मीटर लंबी साड़ी से आप आसानी से अपने लिए ट्यूनिक या टॉप आसानी से बना सकते हैं. अगर आपके पास बांधनी, ब्लॉक प्रिंट या बाटिक की साड़ी है तो इससे आप काफी खूबसूरत टॉप या शॉर्ट कुर्ती बना सकती हैं और जींस या पैंट के साथ पहन सकती हैं.

पोटली बैग- पुरानी साड़ी से आप अपने लिए खूबसूरत पोटली बैग भी बना सकती हैं. अगर आपके पास कोई हैवी साड़ी रखी हुई है तो इससे आसानी से आपका पोटली बैग बन जाएगा. जिसे आप फेस्टिव सीजन में इस्तेमाल कर सकती हैं.

आप दो अलग साड़ियों को आधे-आधे हिस्से में काटकर इस्तेमाल में ला सकती हैं या दो कंट्रास्ट दुपट्टों को इस्तेमाल में ला सकती हैं.  उन्हें साड़ी की तरह लपेट लें. बेहतर लुक के लिए इनके साथ कुछ इंट्रेस्टिंग ज्वेलरी पहन सकती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement