scorecardresearch
 

मांग टीके के बगैर अधूरा है एथनिक लुक, इन सेलिब्रिटी से लें आइडिया

मांग टीका हर पारंपरिक पहनावे की खूबसूरती बढ़ाता है. खासतौर से दुल्हन का लुक तो मांग टीके के बगैर पूरा नहीं हो सकता है. आजकल ऐसे डिजाइनदार और स्टाइलिश मांग टीके आ रहे हैं जो छोटे और खूबसूरत होते हैं और इन्हें सलवार सूट के साथ भी पहना जा सकता है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मांगटीका के बगैर अधूरा है लुक
  • मांगटीके ने नई डिजाइन
  • मांगटीरे से बढ़ती है खूबसूरती

किसी भी त्योहार या फंक्शन के लिए तैयार होते समय महिलाओं को कई तरह की ज्वैलरी की जरूरत पड़ती है. नेकलेस, चूड़ी, ईयरिंग्स और नथ के साथ ट्रेडिशनल लुक आता है. लेकिन ये लुक तब तक अधूरा रहता है जब तक कि मांग टीका ना लगाया जाए. खासतौर से लहंगे की खूबसूरती तो मांग टीका लगाने के बाद ही बढ़ती है. आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटी की कुछ लेटेस्ट मांग टीका डिजाइन.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kal Se Kalank 💜

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on


मांग टीके में राजस्थानी बोरला डिजाइन बहुत प्रसिद्ध है. ये एथनिक लुक में हमेशा ट्रेंड में रहता है. कुंदन से लेकर रूबी और एमरल्ड कलर स्टोन वाले बोरला दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं.


आजकल कई ट्रेंडी स्टाइल की के मांग टीका भी फैशन में है. ये लुक को परफेक्ट बनाते हैं.


ओवर साइज्ड मांगटीका दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. यह नॉर्मल मांग टीके से बड़े होते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement