सर्दियों का सबसे बड़ा चैलेंज ये रहता है कि क्या पहनें? क्योंकि हमें ठंड से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना होता है. विंटर्स में हमें कपड़ों की ढेरों वैरायटी मिल जाती है. लेकिन इस मौसम में फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है. बदलते मौसम के साथ हमें अपने वॉर्डरोब में भी बदलाव करने पड़ते हैं. आज हम आपको कुछ आसान से विंटर हैक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप ठंड से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश भी नजर आएंगी.
इन हैक्स से आप दिखेंगी अट्रैक्टिव
कोट्स और जैकेट्स
लॉन्ग कोट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते. ठंड से बचने के लिए हर कोई कोट और जैकेट तो जरूर पहनता है. मार्केट में कई तरह के कोट्स और जैकेट्स होते हैं, जिन्हें आप अपने तरीके से स्टाइल करके पहन सकते हैं. इन्हें जींस,स्वेटर ड्रेस या शॉर्ट्स के ऊपर स्टाइल किया जा सकता है.
लेयर्ड क्लोदिंग
फैशन को लेकर एक्सपेरिमेंट करने के लिए विंटर्स परफेट होती हैं. सर्दियों में अलग-अलग कपड़ों को मिक्स करके पहना जा सकता है. लेयरिंग का मतलब होता है कि एक के ऊपर एक कपड़े पहनना. सर्दी के मौसम में पुराने स्वेटर के ऊपर एक अच्छी जैकेट या कोट पहनें, इससे आप स्टाइलिश लगने के साथ ठंड से भी बचे रहेंगे.
बूट्स
स्टाइलिश दिखने के लिए आप विंटर बूट्स कैरी कर सकती हैं. अच्छे बूट्स न केवल आपके पैरों को गर्म रखते हैं, बल्कि वे आपके पूरे लुक को भी एन्हैंस करते हैं. विंटर बूट्स के कई प्रकार होते हैं- चेल्सी बूट्स, एंकल बूट्स और ओवर-द-नी बूट्स. आप अपने लॉन्ग कोट या स्कर्ट के साथ इन बूट्स को पेयर कर सकती हैं.
स्कार्फ और स्टोल
स्कार्फ और स्टोल का फैशन कभी खत्म नहीं हो सकता है. आजकल इनका ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. इन्हें कैरी करने से लुक और ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है. आप स्टोल को विंटर्स में किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं, इससे आपका लुक एन्हैंस हो जाएगा.