जिन लोगों ने 'पिंक' देखी है, वे इसकी तारीफ जरूर कर रहे होंगे. फिल्म के संवाद और संदेश, दोनों ही दमदार जो हैं. वैसे, इसी के बीच फिल्म से एक ट्रेंड भी खूब पॉपुलर हो रहा है.
ड्रेसेज तो तीन भी एक्ट्रेस ने वैसी ही पहनीं, जैसी दिल्ली की लड़कियां पहनती हैं. मगर 'पिंक' में Taapsee Pannu के टैटू पर गजब की नजर गई है. और तभी से यह ट्रेंड हिट भी हो गया है.
अगर आपने नोटिस नहीं किया है तो तापसी
की कॉलर बोन पर फ्लाइंग बर्ड्स का टैटू बना है. इस टैटू का अर्थ होता है मुक्त उड़ान जो 'Pink' में दिए गए मेसेज से भी जुड़ा है.
इन सितारों के टैटू हैं सबसे घटिया...
अब आप भी 'पिंक' की हीरोइन होने का फील लेना चाहती हैं तो ये टैटू बनवा सकती हैं -
बॉलीवुड के ये सितारे हैं टैटू के क्रेजी
कितना खर्च और टाइम -
वैसे इस तरह एक सेलिब्रटी की फीलिंग लेना आपको ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा. इसके लिए आपको चाहिए होगा करीब एक घंटे का टाइम और 2400 रुपये.
जी इस टैटू को बनवाने में इतना ही टाइम लगता है और करीब इतना खर्च आता है. टैटू विला के हरमिंदर सोहल का कहना है कि इस टैटू को तापसी
की तरह कॉलर पर बनवाया जा सकता है. लेकिन इस जगह पर दर्द सबसे ज्यादा होगा.
उंगली पर बनवा सकती हैं लेकिन...
तो अगर आप सोच रही हैं कि 'पिंक' की तापसी जैसा टैटू और कहां बनवाया जाए तो कलाई या फिर गर्दन के पिछले हिस्से पर उड़ते पंछी गुदवा लें. Arm
पर भी इसे बनवा सकती हैं. इससे ये बड़ा और बिंदास दिखेगा.
वैसे आप इसे उंगली के पिछले हिस्से पर भी बनवा सकती हैं. लेकिन इसके लिए हरमिंदर का कहना है कि यहां बनवाने पर टैटू लगातार पानी और साबुन लगने की वजह से जल्दी हल्का हो जाएगा.
So girls, जानदार अर्थ वाले टैटू के शानदार डिजाइन की चॉइस आपके सामने है. तो 'पिंक' जैसी ऊंची उड़ान के लिए आप कब बनवा रही हैं इसे!