प्रियंका चोपड़ा, जो एक ग्लोबल आइकन और फैशन की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं. एक्ट्रेस हर तरह के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है और हर जगह अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस का जलवा बिखेरा है.
प्रियंका चोपड़ा का एयरपोर्ट लुक हमेशा चर्चा में रहता है, कुछ समय पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल व्हाइट लुक में नजर आई थीं जो समर के लिए भी परफेक्ट कहा जा सकता है. ये काफी कैजुअल और कंफर्टेबल था, जिसे उन्होंने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया.
प्रियंका का ऑल-व्हाइट लुक
मुंबई एयरपोर्ट पर प्रियंका चोपड़ा मोनोक्रोम व्हाइट लुक में बेहद एलिगेंट लग रही थीं. उन्होंने वाइट कलर का एक को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसे उन्होंने ओवरसाइज्ड व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया था. इस शर्ट की एक साइड पर बहुत ही खूबसूरत और प्यारा सा फूल बना हुआ था, जो उनके आउटफिट को एक खास लुक दे रहा था. उन्होंने इस शर्ट की एक-दो बटन खोलकर इस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना दिया था. इसके साथ उन्होंने वाइट शॉर्ट्स पहने थे.
प्रियंका का ग्लैमरस मेकअप और एक्सेसरीज
उन्होंने लुक थोड़ा ब्राइट और फ्रेश दिखाने के लिए पीले रंग का एक स्टाइलिश हैंडबैग कैरी किया था, जिसने लुक में एक अलग चार्म जोड़ दिया था. अपने इस कूल और सिंपल लुक को और भी नेचुरल बनाए रखने के लिए प्रियंका ने सॉफ्ट और नैचुरल मेकअप चुना. उन्होंने अपनी आंखों को हल्के सॉफ्ट आईशैडो और मस्कारा से हाइलाइट किया, गालों पर हल्का सा ब्लश और न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया. साथ ही, उन्होंने चेहरे पर हल्का सा हाइलाइटर भी लगाया, जिससे उनका लुक ग्लोइंग लग रहा था.