scorecardresearch
 

kurtis for short height girl: कम हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी! बस कुर्ती पहनते समय ध्यान रखें ये बातें

Which kurti suits a short height girl: कुर्ती पहनने का शौक हर लड़की को होता है. आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक कुर्तियों चलन में हैं. अब कम लंबाई वाली लड़कियां कुर्ती कैसे सिलेेक्ट करें, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
Alia bhatt
Alia bhatt

Tips to Make Short Women Look Tall: हर लड़की को कुर्ती पहनना काफी पसंद होता है इसलिए कुर्तियां हर लड़की की बॉर्डरोब का अहम हिस्सा होती हैं जो कंफर्टेबल तो होती ही हैं, साथ ही साथ स्टाइलिश भी होती हैं. हालांकि, अपनी लंबाई के हिसाब से सही कुर्ती पहनना कई बार चैलेंजिंग काम हो सकता है, खासकर कम हाइट वाली लड़कियों के लिए. अब ऐसे में आपकी हाइट छोटी है और अगर आप सही कुर्ती पहनती हैं तो आपकी स्टाइल में चार चांद लग जाएंगे और वह आपकी बॉडी को भी निखार सकेंगी. तो आइए फैशन स्टाइलिस्ट्स के द्वारा बताए हुए कुछ वो टिप्स जान लीजिए, जिनसे कम हाइट वाली लड़कियां भी अपने लिए सही कुर्ती सिलेक्ट कर पाएंगीं.

Advertisement

कुर्ती की लंबाई

कुर्तियों की लंबाई अळग-अलग होती है इसलिए सही लुक के लिए कुर्ती की लंबाई सही होनी काफी जरूरी है. अगर आप घुटने तक लंबाई वाली कुर्ती पहनती हैं तो उससे आपकी लंबाई कम लगेगी इसलिए घुटने के ऊपर या जांघ के बीच में खत्म होने वाली कुर्तियां पहनना कम हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट होती हैं. बहुत लंबी कुर्तियों से बचें जो आपकी हाइट को दबा देती हैं और आपको छोटा दिखाती हैं.

नेकलाइन और स्लीव्स

वी-नेकलाइन नेक वाली कुर्ती अपर बॉडी को लंबा दिखाती है जिससे आप लंबी दिखती हैं. हाई नेकलाइन या बोट नेक से बचें जो आपकी गर्दन को छोटा दिखा सकती है. थ्री-फोर्थ स्लीव्स चुनें क्योंकि इससे आपके हाथ का कलाई और फोरआर्म वाला हिस्सा दिखता है जिससे हाथ लंबे दिखते  हैं. कैप स्लीव्स या स्लीवलेस कुर्तियां भी अच्छी दिख सकती हैं. लंबी स्लीव्स वाली कुर्ती से बचें जो हाथों को छोटा दिखाती हैं.

Advertisement

फिटिंग और सिल्हूट

बहुत अधिक ढीली या बैगी कुर्ती पहनने से बचें, क्योंकि इससे आपका शरीर दब सकता है. इसकी अपेक्षा एक अच्छी फिटिंग वाली कुर्ती पहनें जो न शरीर पर अधिक टाइट हो और न ही अधिक लूज हो. फ्लेयर्ड या हैवी प्लीटेड वाली कुर्तियों से बचें क्योंकि ये अनावश्यक रूप से शरीर को भारी दिखा सकती हैं.

कुर्ती प्रिंट और पैटर्न

हमेशा खड़ी लाइनिंग या पैटर्न वाली कुर्तियां चुनें क्योंकि इससे आप लंबे दिखते हैं. क्लोथिंग ब्रांड ट्रूब्राउन्स के अनुसार, बड़े, बोल्ड सॉलिड प्रिंट या आड़ी लाइनिंग वाली कुर्ती पहनने से बचें इससे आपकी लंबाई छोटी और चौड़ी दिखेगी.

कुर्ती का कपड़ा

कॉटन, जॉर्जेट या शिफॉन जैसे कपड़े अच्छे लग सकते हैं और उनका कपड़ा  भी हल्का होता है. क्लोथिंग ब्रांड ट्रूब्राउन्स के अनुसार, ब्रोकेड या वेलवेट जैसे भारी कपड़े पहनने से बचें क्योंकि ये शरीर को भारी दिखाते हैं. ट्रंसपैरेंट कपड़े भी चुन  सकते हैं क्योंकि ये लुक में हल्कापन जोड़ते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement