मदरहुड से ज्यादा सरप्राइजिंग और चैलेंजिंग टास्क शायद और कुछ नहीं हो सकता इसीलिए तो इसे दुनिया का सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है. लेकिन इस दौरान होने वाले बहुत से बदलाव महिलाओं को पूरी तरह चेंज कर देते हैं. अपने अंदर आ रहे बदलाव को महसूस करें एक अलग तरह से और अपनी प्रेग्नेंसी को सेलिब्रेट करें इस टाइम भी फैशनेबल और स्टाइलिश दिखकर और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं है.
बॉलीवुड की दीवा करीना कपूर खान भी जल्द ही मॉमी बनने वाली हैं और आजकल उन्हें एक अलग ही ग्लो और स्टाइल में देखा जा रहा है. आप भी करीना के कुछ खास लुक्स को अपनाकर प्रेग्नेंसी के दौरान भी फ्रेश और ग्रेसफुल नजर आ सकती हैं.
1. एथनिक लुक
एथनिक लुक में ट्रेडशिनल और कंफर्टेबल दिखने के लिए आप लॉन्ग लेंथ कॉटन के सूट पहन सकती हैं. कलर कॉम्बिनेशन में हल्के और सॉफट कलर को आप चुन सकती हैं. इसके साथ ही हाथ प्रिंटेट या फिर हल्की कढ़ाई वाला काम भी बहुत आप पर बहुत फबेगा. अपने लुक को लाइट मेकअप और हाई पोनीटेल के साथ कंप्लीट करें. फुटवेयर में मोजड़ी या फिर कंफर्ट फुटवेयर कैरी करें.
2. कैजुअल लुक
मैक्सी स्टाइल ड्रेस के साथ लॉन्ग श्रृग और स्पोर्ट शूज आपके इस लुक में जान डाल देंगे. मेकअप लाइट रखें और बालों को हल्का मेसी लुक देकर खुला ही रहने दें.
3. ऑफिस लुक
व्हाइट कलर की फ्रॉक ड्रेस के साथ ग्रे कलर के स्नीकर शूज और हाई बन आपके इस लुक को कंप्लीट कर देगा. आप इस लुक को स्लींग बैग और विंटेज सनग्लासेज के साथ कैरी करें.
4. पार्टी लुक
लाइट कलर की या फिर पीच कलर की लॉन्ग ड्रेस के साथ ब्लॉक हील पार्टी वेयर शूज आपके पार्टी लुक के लिए एकदम परफेक्ट मैच रहेगा. बालों को हल्का कर्ल्स और मेकअप को थोड़ा सा हाईलाइट करें. बस पार्टी रॉक करने के लिए आप तैयार हैं.
5. एयरपोर्ट लुक
अगर आपको ट्रैवल के लिए निकलना है तो आप एयरपोर्ट लुक ट्राई कर सकती हैं. डार्क ब्लू कलर की जींस के साथ व्हाइट स्पोर्ट टी-शर्ट के साथ आर्मी प्रिंट जैकेट बहुत ही कंफर्टेबल है. आप चाहें तो जींस की जगह जॉगर्स भी पहन सकती हैं.
6. कॉकटेल पार्टी
कॉकटेल पार्टी में रॉकिंग लगने के लिए आपकों जरूरत है एक लाइट वेट लेकिन प्रिंटेड फ्लोरलेंथ गॉउन की और इसके साथ कैरी करें एक सुंदर सा कुंदन नेकलेस या फिर डायमंड नेकपीस. हेयरलुक को स्ट्रेट रखते हुए खुला छोड़ दें और मेकअप में बोल्ड रेड लीप के साथ ही वाटरप्रूफ मेकअप करें.