scorecardresearch
 

Onion Oil For Hair Growth: जानें कैसे बनाएं प्याज का तेल, बाल बढ़ेंगे तेजी से

Onion Oil For Hair Growth: प्याज बालों के लिए बहुत गुणकारी होता है. इससे बाल बहुत तेजी से बढ़ने के साथ काले भी होते हैं. यहां जानिए कैसे बनाएं प्याज का तेल.

Advertisement
X
काले बालों के लिए प्याज का तेल
काले बालों के लिए प्याज का तेल

प्याज को बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होती है. ये बालों को जड़ों से मजबूत करता है. प्याज बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये बाल झड़ने की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है. प्याज का तेल लगाने से आपके बालों की ग्रोथ भी शानदार होगी. जानते हैं प्याज का रस लगाने के कितने फायदे हैं और घर पर इसे कैसे तैयार करें.

Advertisement

डैंड्रफ से छुटकारा

प्याज के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करते हैं. प्याज का रस आपके स्कैल्प को साफ करके डैंड्रफ की समस्या दूर करता है.


बालों में चमक लाता है

प्याज का रस बालों को शाइनिंग बनाता है. इससे बाल स्मूथ, हेल्दी और चमकदार होते हैं. बालों पर प्याज के रस को शैंपू करने से पहले इस्तेमाल करें.


हेयर ग्रोथ

प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है.


काले बाल

प्याज का रस गुणों की खान है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को जल्दी सफेद होने से बचाते हैं.


घर पर कैसे बनाएं प्याज का तेल

सबसे पहले प्याज को मिक्सी में बारीक पीस लें. इस पेस्ट को छलनी या सूती से छान लें और फिर प्याज के रस को नारियल तेल में मिक्स करके 15-20 मिनट के लिए अच्छी तरह से उबाल लें. तेल ठंडा होने के बाद इस्तेमाल करें. अपने हेयर केयर रूटीन में प्याज से बने इस तेल को शामिल करक, आप कुछ ही समय में घने और हेल्दी बालों पा सकते हैं.

Advertisement

प्याज के तेल को आप हफ्ते में 1 से 2 बार बालों में लगा सकते हैं.  इसे 1-2 घंटे तक रखने के बाद में शैंपू से धो लें.

ऑयली स्कैल्प वालें ना करें इस्तमाल

अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो आपको प्याज के तेल का कम इस्तेमाल करना चाहिए. इस तेल में सल्फ़र होता है, जो स्कैल्प पर जलन और खुजली पैदा कर सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement